बेटी के ग्रेजूएट होने पर फूली नहीं समा रहीं जूही चावला, बोलीं- वो दूसरे स्टार किड्स से अलग है, उसे लाइमलाइट से दूर रहना पसंद
Saturday, May 20, 2023-01:20 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुशन कंप्लीट कर लिया है। बेटी की इस अचीवमेंट पर जूही को बेहद गर्व है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने जाह्नवी के ग्रेजूएट होने पर अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि वह बाकी स्टार किड्स से बेहद अलग हैं।
हाल ही में मीडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान जूही चावला ने बताया कि एक तरफ जहां स्टार किड्स के बीच बॉलीवुड में कुछ बड़ा करने की होड़ मची हुई है तो वहीं उनकी बेटी जाह्नवी मेहता लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।
जूही चावला ने कहा, 'अपने बच्चे की तारीफ खुद नहीं करनी चाहिए, लेकिन वह एक प्रतिभाशाली बच्ची है और उनका एकेडमिक रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन में उसका जबरदस्त परफॉर्मेंस रहा है। उसने हिस्ट्री इन इंडिया में टॉप किया था। उसने अपने स्कूल में टॉप किया था।'
इसके अलावा जूही ने खुलासा किया कि उनकी बेटी का क्रिकेट में इंट्रेस्ट रहा है। उन्होंने कहा, 'जब जाह्नवी क्रिकेट और प्लेयर्स के बारे में बात करती है, तो उसके चेहरे पर एक अलग ही खुशी झलकती है। कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि यह सारा नॉलेज कहा से आता है। मुझे भी हैरानी होती है, लेकिन इसे उसने अपने लिए चुना है, इसलिए मैं इसका क्रेडिट नहीं ले सकती।'
आखिर में एक्ट्रेस ने बताया, 'वह (जाह्नवी मेहता) उन स्टार किड्स से अलग हैं, जो पर्दे पर खुद को एक्टर के तौर पर देखना चाहते हैं। मैंने देखा है कि कई स्टार किड्स बॉलीवुड में कुछ बड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं और मुझे लगता है कि ये उन पर एक दबाव है।'