'मेरी मां और बहन जम्मू में..हमलों के कारण कई रातों तक सो नहीं पाए शहीर शेख, बोले-मैं हमारी सेना का हमेशा ऋणी रहूंगा

Tuesday, May 13, 2025-02:37 PM (IST)

मुंबई. टीवी के फेमस एक्टर शहीर शेख ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह से ताल्लुक रखने वाले शहीर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी चिंता जाहिर की कि कैसे हाल की घटनाओं ने उन्हें और उनके परिवार को मानसिक रूप से झकझोर दिया।

PunjabKesari


शहीर ने बताया कि जब पाकिस्तान की ओर से हुए ड्रोन और मिसाइल हमलों के कारण जम्मू, पठानकोट और उधमपुर जैसे संवेदनशील इलाकों में खतरा बढ़ गया, तो उनका परिवार उस समय जम्मू में ही था। ऐसे हालातों में वह बेहद तनाव में थे और कई रातों तक सो नहीं सके।

PunjabKesariv

 

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- "मेरी मां और बहन जम्मू में हैं। इन हमलों ने हमें कई रातों तक सोने नहीं दिया। लेकिन जिस तरह से हमारी सेना ने बहादुरी से और सटीकता के साथ जवाब दिया, वह गर्व की बात है।"

 शहीर शेख ने आगे भारतीय सेना को सलाम करते हुए लिखा: "हमारी सेना का मैं हमेशा ऋणी रहूंगा। जिस तरह से उन्होंने जवाब दिया, उससे हमें सुरक्षा और भरोसा मिला। जब किसी सैनिक का अपना परिवार मोर्चे पर होता है, तो उनके अपने पर क्या गुजरती है, ये मैंने महसूस किया है।"


आगे एक्टर ने सैनिकों के परिजनों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की और लिखा: "सिर्फ सैनिक ही नहीं, उनके परिवार भी उतने ही बहादुर होते हैं। जो हिम्मत वो मैदान में दिखाते हैं, वही हिम्मत उनके परिवार मैदान से बाहर दिखाते हैं। आज जिन लोगों ने अपने किसी को खोया है, उनके लिए मेरी दिल से संवेदनाएं हैं।"

सोशल मीडिया पर शहीर शेख का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है और  फैंस भी भावुक होकर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News