New Love Birds In Town: 'राॅयल स्टार' विहान समत को डेट कर रही हैं राधिका मदान! हाथों में हाथ थामे की तस्वीर ने खींचा सबका ध्यान

Thursday, May 15, 2025-01:21 PM (IST)

मुंबई: बी-टाउन के गलियारों में आए दिन किसी ना किसी स्टार की डेटिंग की खबरों में छाईं रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस राधिका मदान अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। राधिका मदान का नाम 'द राॅयल स्टार' विहान समत के साथ जुड़ रहा है।

PunjabKesari

 

सोशल मीडिया पर इन दोनों की एक तस्वीर सामने आई है जिसने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि दोनों रोमांटिक रिलेशनशिप है। वायरल तस्वीर में विहान और राधिका एक-दूसरे का हाथ थामे चलते नजर आ रहे हैं। लुक की बात करें तो विहान ऑलिव ग्रीन शर्ट और ट्राउजर पैंट में कैजुअल दिख रहे हैं। वहीं  राधिका ने लाल रंग की ओवरसाइज़ हुडी पहनी हुई थी जिसे उन्होंने ब्लैक शॉर्ट्स के साथ पेयर किया था। 

PunjabKesari

 

विहान समत और राधिका मदान के डेटिंग की अफवाहें पिछले काफी समय से सुर्खियाँ बटोर रही हैं। यह सब तब शुरू हुआ जब राधिका को विहान की फिल्म CTRL की स्क्रीनिंग पर देखा गया, जिसमें अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में थीं हालांकि बाद में एक पुराने इंटरव्यू में राधिका ने विहान के साथ डेटिंग की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा-"जब मुझे करना होगा तब मैं टिप्पणी करूंगी। अभी के लिए, मैं अपनी निजी ज़िंदगी को निजी रखना चाहती हूं।"

PunjabKesari


काम की बात करें तो  विहान समत वर्तमान में द रॉयल्स की सफलता का आनंद ले रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने वाले इस शो में ईशान खट्टर, भूमि पेडनेकर, जीनत अमान, चंकी पांडे, साक्षी तंवर, मिलिंद सोमन, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, काव्या त्रेहान, उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा, सुमुखी सुरेश और ल्यूक केनी जैसे स्टार्स हैं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News