दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान, ‘रोई रोई बिनाले’ के साथ पूरी होगी सिंगर की इच्छा
Monday, Oct 06, 2025-11:12 AM (IST)

मुंबई. मशहूर बॉलीवुड और असमीय गायक एंड एक्टर जुबीन गर्ग का पिछले महीने 19 सितंबर को निधन हो गया था, जिससे उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा। वहीं, सिंगर के निधन के बाद अब उनकी आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ (Roi Roi Binole) की रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्ममेकर राजेश भुयान ने घोषणा की है कि यह फिल्म पूरे देश में 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज की जाएगी। यह फिल्म जुबीन गर्ग की संगीतमय विरासत को श्रद्धांजलि के रूप में पेश की जाएगी, जिसमें उनकी ओरिजिनल आवाज को बरकरार रखा गया है।
फिल्म जुबीन गर्ग को समर्पित
निर्देशक राजेश भुयान ने बताया कि यह फिल्म जुबीन गर्ग के लिए बेहद खास थी। उन्होंने न सिर्फ इस फिल्म की कहानी और संगीत खुद तैयार किया था, बल्कि इसकी रिकॉर्डिंग के दौरान भी उन्होंने अपना दिल लगाया था।
भुयान ने कहा, “हमने इस फिल्म पर करीब तीन साल तक काम किया। जुबीन खुद चाहते थे कि फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज हो, इसलिए हमने उनकी इस इच्छा को पूरा करने का फैसला किया है। यह फिल्म न केवल असम बल्कि पूरे भारत में रिलीज होगी।”
फिल्म में सुनाई देगी जुबीन की असली आवाज
निर्माताओं ने बताया कि फिल्म में बैकग्राउंड स्कोर को छोड़कर लगभग पूरा काम जुबीन गर्ग के जीवनकाल में ही पूरा हो चुका था। भुयान ने बताया, “हमने उनकी आवाज को लैपल माइक से रिकॉर्ड किया था, जिसकी क्वालिटी लगभग 80-90 प्रतिशत तक साफ है। इसलिए फिल्म में हम उनकी ओरिजिनल आवाज का ही इस्तेमाल करेंगे। यह उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा।”
सिंगापुर में हुई जुबीन गर्ग की रहस्यमय मौत
जुबीन गर्ग का निधन 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में हुआ था। शुरुआत में कहा गया कि उनकी मौत डूबने से हुई, लेकिन बाद में कई नए सुबूत सामने आए। पुलिस के पास मौजूद दस्तावेजों के अनुसार, जुबीन के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने आरोप लगाया कि उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने दावा किया कि जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और शो आयोजक श्यामकानु महंत ने साजिश को छिपाने के लिए सिंगापुर को चुना था। इस मामले में अब तक सिद्धार्थ शर्मा, श्यामकानु महंत, शेखर ज्योति गोस्वामी और सिंगर अमृतप्रभा महंत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।