‘वॉर 2’ की डिजिटल रिलीज डेट आई सामने, ओटीटी पर जल्द ही होगी रिलीज

Wednesday, Oct 08, 2025-05:02 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का : बॉलीवुड के सुपरस्टार्स ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉर 2' ने सिनेमाघरों में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने का समय आ गया है। यह फिल्म, जिसमें कियारा आडवाणी ने भी अहम भूमिका निभाई है, रिलीज के तुरंत बाद से दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। अब फैंस के लिए खुशखबरी है कि यह तीन भाषाओं—हिंदी, तमिल और तेलुगू—में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

कब और कहां होगी ‘वॉर 2’ की रिलीज?
नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि ‘वॉर 2’ 9 अक्टूबर से प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। नेटफ्लिक्स ने अपनी पोस्ट में लिखा, “दोगुना गुस्सा, दोगुना रैंपेज। वॉर के लिए तैयार हैं? नेटफ्लिक्स पर 9 अक्टूबर को देखें वॉर 2।” यह फिल्म तीन भाषाओं — हिंदी, तमिल और तेलुगू — में रिलीज होगी, जिससे भाषा की कोई बाधा नहीं रहेगी और ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देख सकेंगे।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

 

‘वॉर 2’ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई
हालांकि ‘वॉर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है, लेकिन यह बजट की तुलना में थोड़ी कम साबित हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का कुल बजट लगभग 350 से 400 करोड़ रुपये के बीच था, जबकि विश्वव्यापी कलेक्शन करीब 371 करोड़ रुपये रहा।इसका मतलब यह हुआ कि फिल्म ने आर्थिक रूप से लॉस झेला।

डिजिटल रिलीज से क्या उम्मीदें हैं?
नेटफ्लिक्स पर ‘वॉर 2’ की रिलीज से फिल्म को एक नया जीवन मिलेगा और जो दर्शक सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वे अब इसे घर बैठे आराम से देख सकेंगे। तीनों भाषाओं में उपलब्धता फिल्म की पहुंच को और अधिक व्यापक बनाएगी। इस रिलीज से फिल्म के मेकर्स को अतिरिक्त दर्शक वर्ग मिल सकता है, जिससे इसकी लोकप्रियता और भी बढ़ेगी।
 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News