काजोल की को स्टार नूर मालबिका दास ने किया सुसाइड, फ्लैट में सड़ी-गली हालत में पंखे से लटका मिला शव
Monday, Jun 10, 2024-01:27 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। वेब सीरीज 'द ट्रायल' में काजोल संग काम कर चुकीं एक्ट्रेस नूर मालविका दास अब इस दुनिया में नहीं रहीं। एक्ट्रेस ने 37 साल की उम्र में सुसाइड कर अपनी जान दे दी है। नूर के अचानक निधन की खबर ने सबको हैरान कर दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि इस घटना की जानकारी तब लगी, जब पड़ोसियों को फ्लैट से बदबू आने लगी। उन्होंने फौरन मामले की सूचना ओशिवारा पुलिस को दी। जब टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो अंदर घुसने पर पुलिस को नूर का शव सड़ी-गली हालत में पंखे से लटका मिला। पुलिस ने घर की तलाशी के दौरान दवाइयां और उसका मोबाइल फोन और डायरी बरामद कर ली है।
37 साल की नूर मालबिका दास पहले कतर एयरवेज में एयर होस्टेज थीं और इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में अपना हुनर दिखाया। वह कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकी थी, इनमें सिसकियां, वॉकमैन, तीखी चटनी, जघन्या उपाय, चरमसुख, देखी अनदेखी आदि शामिल हैं।
37 साल की नूर मालबिका दास पहले कतर एयरवेज में एयर होस्टेज थीं और इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में अपना हुनर दिखाया। वह कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकी थी, इनमें सिसकियां, वॉकमैन, तीखी चटनी, जघन्या उपाय, चरमसुख, देखी अनदेखी आदि शामिल हैं।