''K3G'' की शूटिंग के दौरान काजोल को हुआ था गर्भपात, 2 मिसकैरिज के बाद हुए निसा और युग देवगन

Thursday, Jan 09, 2020-02:15 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का डेस्क। काजोल अपनी अपकमिंग फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वारियर' के लिए उत्साहित हैं, जो कल स्क्रीन पर आने वाली है। इस फिल्म में अजय देवगन और सैफ अली खान भी लीड रोल में हैं। अजय और काजोल को लंबे समय बाद एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। एक्ट्रेस 90 के दशक से हमारे दिलों पर राज कर रही हैं। शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया है। दोनों ने कुछ यादगार फिल्में दी हैं जैसे 'कुछ कुछ होता है', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कभी खुशी कभी गम' और 'माई नेम इज खान'। हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। जब वह 'कभी ख़ुशी कभी गम' की शूटिंग कर रही थीं। 

PunjabKesari, Kajol-Ajay Images

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू में, काजोल ने खुलासा किया कि 'कभी ख़ुशी कभी गम' की शूटिंग के दौरान उनको मिसकैरिज हुआ था। एक्ट्रेस ने शेयर किया, “मैं कभी ख़ुशी कभी गम फिल्म के दौरान प्रेग्नेंट थी, लेकिन मुझे मिसकैरिज हो गया। मैं हॉस्पीटल में थी, फिल्म ने इतना अच्छा परफॉर्म किया था, लेकिन यह बहुत मुश्किल समय था। उसके बाद मेरा एक और मिसकैरिज हुआ था, लेकिन आखिरकार हमारे पास निसा और युग आए। इस दौरान पूरी फैमिली का सपोर्ट था।”

PunjabKesari, Kajol Ajay Images

उन्होंने आगे कहा, "हम बहुत कुछ कर चुके हैं। हमने अपनी खुद की कंपनी, अजय की 100 वीं फिल्म पर बनाई है और हर दिन हम कुछ नया कर रहे हैं। हम एक दूसरे के साथ सैटिस्फाइड हैं। हम बहुत ज्यादा रोमांटिक नहीं हैं, लेकिन हम एक-दूसरे की परवाह करते हैं। अगर मैं पागलपंती की बातें सोच रही हूं, तो मैं बिना सोचे-समझे बोल देती हूं।”

PunjabKesari, Kajol Ajay Images
तानाजी ओम राउत द्वारा डायरेक्टेड है। यह10 जनवरी, 2020 को स्क्रीन पर रिलीज होगी।


Edited By

Akash sikarwar

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News