बिन शादी प्रेग्नेंट हुई Kamal Hassan की बेटी ! Shruti Hassan की बेबी बंप के साथ तस्वीरें हुई वायरल
Tuesday, Dec 31, 2024-12:51 PM (IST)
मुंबई: साउथ के सुरस्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन भी इंडस्ट्री में जाना पहचाना नाम है। श्रुति हासन साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं लेकिन कई बार वह निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में आ जाती हैं। इसी बीच श्रुति हासन की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जो इस समय चर्चा का विषय हैं। वायरल हो रही इन तस्वीरों में श्रुति बड़े से बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं। । तस्वीर में श्रुति ब्लू कलर की ड्रेस में देखी जा सकती है।
इसके अलावा भी श्रुति हासन की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह अलग-अलग आउटफिट में अपने बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों पर अब काफी सारे लोग सवाल भी उठाते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि श्रुति बिन ब्याही मां बनने वाली हैं।
लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस की शादी नहीं बुई है तो आखिर वह किसके बच्चे की मां बन गई हैं। तो आपको इतना हैरान होने की जरूरत नहीं है। श्रुति हासन कि बेबी बंप संग वायरल हो रही ये तस्वीरें पूरी तरह से फेक है। इन तस्वीरों को AI ने बनाया है. हालांकि इन तस्वीरों को AI ने जिस तरीके से इन तस्वीरों को क्रिएट किया है उसे देकखर लोगों को यह काफी असली लग रहा है।
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब किसी भी सेलिब्रिटी की कोई फेक तस्वीर वायरल की गई हो। काफी सारे सितारे तो ऐसे भी होते हैं जिनकी प्राइवेट वीडियो लीक की जा चुकी है जो कि एडिटेड होती है। इसीलिए इस तरीके की तस्वीरों और वीडियो को सच मान लेना पूरी तरह गलत है।
श्रुति हासन के वर्क फ्रंट की बात करते हैं तो वह साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ में फिल्म कुली में नजर आने वाली है। इस फिल्म को लोकेश कनगराज निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी से लेकर सौबिन शाहिर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।