''अबीर-गुलाल'' में पाक एक्टर फवाद संग काम करने के लिए रिद्धि डोगरा को मिली धमकियां, बोलीं-मैं भी इस देश की उतनी ही नागरिक हूं..

Tuesday, May 20, 2025-10:23 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा 9 मई को पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल में नजर आने वाली थीं, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद फिल्म को देश में बैन कर दिया गया, जिसके कारण यह फिल्म पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाईं। हालांकि, बाद में यूजर्स ने उन्हें पाक एक्टर की फिल्म में काम करने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया, जिस पर हाल ही में रिद्धि डोगरा ने खुलकर बात की है।


 

पहलगाम हमले के बाद फिल्म अबीर गुलाल को भारत में बैन करने के फैसले का रिद्धि डोगरा ने भी सपोर्ट किया था, लेकिन हाल ही में उन्होंने कहा उनको इसके बाद भी लोगों ने धमकियां दीं। उन्हें धमकियों भरे कॉल और मैसेजेस आए थे।


हाल ही में एक इंटरव्यू में रिद्धि डोगरा ने बताया फिल्म के मामले में मैंने अपने देश के लिए बोला था और अचानक से लोग मुझे फवाद खान के साथ काम करने की वजह से बुरा-भला कहने लगे। उन्होंने कहा 'मैं अटल हूं, मुझे मत धमकाओ, मैं भी इसी देश की इतनी ही नागरिक हूं जितना कि आप लोग हैं।'

फवाद खान के साथ काम करने को लेकर रिद्धि डोगरा ने कहा, 'जब मैंने उस फिल्म में काम किया, तो मैं अपने देश के कानूनों के बारे में अच्छी तरह से जानती थी। मैंने कोई भी ऐसा काम नहीं किया जो मेरे देश के कानूनों के खिलाफ है और आज, जब हम इस सिचुएशन में हैं, तो मुझे लगता है कि मैं अपने देश, अपनी सेना के साथ खड़ा होना चाहती हूं। और इसलिए नहीं कि मैं कोई जरूरी इंसान हूं, बल्कि इसलिए कि आप सब भी जरूरी हैं।'

पहलगाम आतंकी हमले पर जाहिर किया था गुस्सा
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर रिद्धि डोगरा ने कहा था- 'यह सब बहुत डरा देने वाला था, मैं जम्मू में अपनी फैमिली और अमृतसर में अपने रिश्तेदारों के साथ लगातार कॉन्टैक्ट कर रही थी। पूरी तरह से ब्लैकआउट था। वे लोग अपने घरों से आसमान में सब कुछ देख सकते थे। यह बहुत बड़ी बेबसी वाली फीलिंग थी। मैं बस दुआ कर रही थी और रो रही थी और हमारे सैनिकों के लिए भी बहुत ग्रेटफुल महसूस कर रही थी, जो उस वक्त बॉर्डर पर मौजूद थे। यह ऐसा कुछ नहीं था जो आप किसी से चाहते हैं। यह बहुत हार्ड टाइम था सभी के लिए।'


  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News