‘टीकू वेड्स शेरू’ की सक्सेस पार्टी में जमकर नाची KANGANA-AVNEET, वायरल वीडियो पर लोग कर रहें ऐसे कमेंट

Sunday, Jul 02, 2023-09:46 AM (IST)

मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की लेटेस्ट फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ की सक्सेस पार्टी के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहें हैं। इसी के चलते पार्टी में फिल्म की प्रोड्यूसर कंगना रनौत और फिल्म की एक्ट्रेस अवनीत कौर का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा सकता है कि दोनो एक्ट्रेसेस जमकर पागलों की तरह नाच रहीं हैं। कंगना ने पिंक और येलो कलर की ड्रेस पहनी हैं, वहीं अवनीत ब्लैक ड्रेस में क्यूट लग रहीं हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

दोनो का ऐसा डांस देख कर लोग हैरान हैं। अवनीत के डांस का तो लोग कमेंट सेक्शन में मजाक भी उड़ा रहें हैं। एक ने लिखा, ‘अवनीत पागल हो गई क्या?’ एक ने लिखा, ‘एक टिकटॉकर हमेशा टिकटॉकर ही रहेगा।’

आपको बता दें कि ‘टीकू वेड्स शेरू’ 23 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज़ हुई थी। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मेन लीड में हैं। कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें एक्ट्रेस बहुत जल्द फिल्म ‘इमरजेंसी’ और ‘चंद्रमुखी 2’ में दिखाईं देंगी।

 


Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News