कंगना रनौत ने भैया-भाभी संग पारंपरिक अंदाज में मनाया रक्षाबंधन, पैर छुने पर भाई को दोनों हाथों से दिया आशीर्वाद
Sunday, Aug 10, 2025-11:07 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस साल रक्षाबंधन का त्योहार अपने परिवार के साथ बेहद पारंपरिक और भावुक अंदाज़ में मनाया। इस खास मौके की तस्वीरें और वीडियोज कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के जरिए फैंस के साथ शेयर की हैं, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
भाई और भाभी के साथ दिखीं कंगना
रक्षाबंधन के अवसर पर कंगना ने अपने भाई अक्षत रनौत और भाभी रितु रनौत के साथ समय बिताया। परिवार की इस खास मुलाकात में कंगना के भतीजे अश्वत्थामा की भी मौजूदगी देखने को मिली। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कंगना अपने भाई को राखी बांधने के बाद उन्हें आशीर्वाद देती नज़र आ रही हैं, जबकि अक्षत उनके पैर छूते दिखाई दे रहे हैं।
पीली साड़ी में दिखीं बेहद खूबसूरत
इस मौके पर कंगना ने पारंपरिक लुक में नजर आईं। उन्होंने येलो कलर की साड़ी पहनी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत और एलिगेंट लग रही थीं। उनका ये ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया यूज़र्स को भी काफी पसंद आया और फैंस लगातार तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
राजनीति में भी बढ़ा रही हैं कदम
फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खासी पहचान बना चुकीं कंगना रनौत इन दिनों राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने एक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज कर संसद में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। हालांकि वो अभी भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और निजी पलों की झलक शेयर करती रहती हैं।