ऑनलाइन बेटिंग ऐप मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने की नेहा शर्मा से पूछताछ, उर्वशी रौतेला-सोनू सूद को भी जारी हुआ था समन
Tuesday, Dec 02, 2025-03:48 PM (IST)
मुंबई. ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े हाई-प्रोफाइल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा का नाम भी सामने आ गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही में एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था, जिसके बाद 2 दिसंबर को उन्हें दिल्ली स्थित ईडी हेडक्वार्टर में पेश होना पड़ा।
क्या है नेहा शर्मा से पूछताछ की वजह?
सूत्रों के अनुसार, नेहा शर्मा कुछ ब्रांड एंडोर्समेंट्स या प्रमोशनल गतिविधियों के ज़रिए इस ऐप से अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ी हुई थीं। इसी कड़ी को जांच एजेंसी अब खंगाल रही है।

ईडी ने उन्हें मंगलवार को उपस्थित रहने का निर्देश दिया था। PMLA (Prevention of Money Laundering Act) के तहत उनका बयान दर्ज किया गया। ED यह जानना चाहती है कि ऐप के प्रमोशन और पैसों के लेनदेन में उनकी क्या भूमिका थी। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान उन्हें विज्ञापनों, कॉन्ट्रैक्ट्स, भुगतान और डिजिटल प्रमोशन से जुड़े सवालों का जवाब देना पड़ा।
कई सेलिब्रिटीज को बुला चुकी है ED
इस पूरे प्रकरण में नेहा शर्मा से पहले कई जानी-मानी हस्तियों से ईडी द्वारा पूछताछ की जा चुकी है। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, एक्टर सोनू सूद
क्रिकेटर शिखर धवन, सुरेश रैना, युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा इन सभी को इसी मामले में समन जारी किया गया था। रिपोर्टों के अनुसार, जांच आगे बढ़ने के बाद एजेंसी ने कुछ संबंधित लोगों की करीब 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति भी अटैच कर दी थी।
मिमी चक्रवर्ती से भी हुई थी पूछताछ
कुछ समय पहले खबर आई थी कि एक्ट्रेस और सांसद मिमी चक्रवर्ती को भी 15 सितंबर को ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए बुलाया गया था। उनसे भी इसी मनी लॉन्ड्रिंग केस में विस्तृत पूछताछ की गई थी। यह पूरा मामला कथित तौर पर 1xBet नामक बेटिंग ऐप से जुड़ा हुआ है।
