कैटरीना-विक्की ने बेटे के साथ मनाई शादी की चौथी सालगिरह, नो मेकअप, कैजुअल लुक..मां बनने के बाद इस अंदाज में दिखीं एक्ट्रेस

Wednesday, Dec 10, 2025-10:46 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के पावर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को अब चार साल पूरे हो गए हैं। कपल ने साल 2021 में राजस्थान में धूमधाम से शादी रचाई थी और बीते दिन 9 दिसंबर को उन्होंने अपनी चौथी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इन चार सालों में जहां कपल का स्ट्रांग बॉन्ड देखने को मिला, वहीं वे दो से तीन भी हो गए। ऐसे में यह सालगिरह विक्की-कैट के लिए बेहद स्पेशल रही। इस मौके पर एक्टर ने अपनी लेडी लव के लिए एक खूबसूरत सा पोस्ट किया, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया।

PunjabKesari
 
चौथी वेडिंग एनिवर्सरी पर विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैटरीना के साथ प्यारी सी फोटो शेयर की है। मां बनने के बाद तस्वीर में पहली बार कैटरीना की झलक देखने को मिली, जिसमें वह बेहद सिंपल, कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं। वहीं, विक्की अपनी लेडीलव पर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'आज का खास दिन मना रहे हैं... बेहद खुश हूं, शुक्रगुजार हूं और नींद की कमी है। चौथी वेडिंग एनिवर्सरी की हमें खूब शुभकामनाएं'।

PunjabKesari
 
जैसे ही विक्की कौशल का ये पोस्ट सामने आया, इस पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक के प्यार की बौछार आ गई। नेहा धूपिया से लेकर हुमा कुरैशी तक ने कपल को शुभकामनाएं दी हैं।

शाही अंदाज में रचाई थी शादी
बता दें, विक्की और कैटरीना ने राजस्थान के सिक्स सेंसिस फोर्ट बरवारा में शाही अंदाज में शादी रचाई थी। वहीं, शादी के चार साल बाद कपल ने 07 नवंबर 2025 को एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया। हालांकि, अपने बेबी की उन्होंने अभी झलक नहीं दिखाई है।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News