कंगना रानौत और आर माधवन ने ''Tanu Weds Manu 3'' की शूटिंग की शुरू, एक्ट्रेस ने ऊटी से फिल्म की झलक की शेयर
Saturday, Jan 25, 2025-07:02 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : कंगना रनौत और आर माधवन की जोड़ी ने 2011 में फिल्म 'Tanu Weds Manu' से धमाल मचाया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। अब इस जोड़ी का तीसरा पार्ट 'Tanu Weds Manu 3' आ रहा है और दोनों स्टार्स ने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है। कंगना ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की शूटिंग की झलकियां शेयर की हैं, जिससे उनके फैंस और भी एक्साइटेड हो गए हैं।
कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह 'तनु वेड्स मनु 3' की टीम के साथ बैठी हुई हैं। फोटो में आर माधवन भी उनके सामने बैठे हैं और दोनों शायद किसी सीन की रिहर्सल कर रहे हैं। कंगना ने इस फोटो के साथ लिखा, 'मेरी फेवरेट टीम के साथ वापस लौटकर खुशी हो रही है', और आर माधवन को भी टैग किया।
इस फोटो में कंगना ने ब्लू और व्हाइट रंग का प्रिंटेड सूट पहना हुआ है, जबकि आर माधवन मरून जैकेट में नजर आ रहे हैं। दोनों की यह तस्वीर ऊटी के एक कैफे की है, जहां वे अपनी टीम के साथ बैठे हैं।
कंगना रनौत को हाल ही में फिल्म ‘इमरजेंसी’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। वहीं, आर माधवन की हालिया फिल्म 'शैतान' थी, जिसमें वह अजय देवगन के साथ नजर आए थे।