घर गिरवी रखकर कंगना ने बनाई इमरजेंसी, खुलासा कर बोलीं एक्ट्रेस- फिल्म बनाने में किसी ने मदद नहीं की
Tuesday, Jan 21, 2025-01:08 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की सराहना हो रही है और कंगना की एक्टिंग की भी तारीफ की जा रही है। वहीं, फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी ठीक-ठाक है। इसी बीच कंगना ने कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जिनसे लोग काफी हैरान हैं।
कंगना रनौत ने कहा कि फिल्म इमरजेंसी बनाने के लिए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए उनका कोई समर्थन नहीं था और उन्होंने अपनी मेहनत से यह फिल्म बनाई। उन्होंने खुद ही फिल्म का निर्देशन किया और इंदिरा गांधी का किरदार भी निभाया।
कंगना ने खुलासा किया कि फिल्म बनाने के लिए उन्हें अपना घर गिरवी रखना पड़ा, क्योंकि न तो किसी प्रोड्यूसर ने मदद की और न ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने उनकी मदद की। कंगना का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
बता दें, ‘इमरजेंसी’ में कंगना के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।