‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले कंगना को बड़ा झटका, बांग्लादेश में बैन हुई फिल्म
Wednesday, Jan 15, 2025-09:11 AM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में है। उनकी यह फिल्म 17 जनवरी को पर्दे पर रिलीज हो रही है। वहीं, फिल्म की रिलीज से पहले कंगना को बड़ा झटका लगा है। खबर है कि बांग्लादेश में यह फिल्म नहीं दिखाई जाएगी क्योंकि इस फिल्म की थीम और इसके कंटेंट के कारण दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव को बढ़ावा मिल सकता है। इस प्रतिबंध का फिल्म की विषयवस्तु से ज्यादा संबंध राजनीतिक परिस्थिति से है।
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को बांग्लादेश में बैन किए जाने का कारण भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों से जुड़ा हुआ है। फिल्म में 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा घोषित इमरजेंसी के बारे में बताया गया है, साथ ही बांग्लादेशी स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय सेना और इंदिरा गांधी की भूमिका को भी दर्शाया गया है। इस फिल्म में बांग्लादेशी चरमपंथियों के हाथों शेख मुजीबुर्रहमान की हत्या को भी दिखाया गया है, जिसके कारण बांग्लादेश में इसके बैन का फैसला लिया गया।
यह पहली भारतीय फिल्म नहीं है जिसे बांग्लादेश में बैन किया गया है, इससे पहले ‘पुष्पा 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्मों की रिलीज पर भी रोक लगाई गई थी।