धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में इमोशनल हुईं कंगना रनौत, कहा- हेमा जी को देखकर हमें और भी दुख हो रहा

Friday, Dec 12, 2025-10:55 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र के निधन के बाद 11 दिसंबर को उनकी पत्नी व एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने प्रेयर मीट होस्ट की, जिसमें बॉलीवुड और राजनीति जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस व सांसद कंगना रनौत भी दिल्ली में आयोजित धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में उन्हें श्रद्धांजलि देने  पहुंची, जहां वो हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियों ईशा और अहाना से मिलीं। इस दौरान कंगना ने धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बारे में भी बात की।

PunjabKesari


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कंगना रनौत ने कहा- ''धरम जी एक छोटे से गांव से आए थे बिल्कुल मेरी तरह और सफलता की ऊंचाई तक पहुंचे। उन्हें देखकर हमेशा गांव की मिट्टी की खुशबू याद आती थी।वो बहुत सिंपल और जमीन से जुड़े इंसान थे।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s)

इसके बाद कंगना ने हेमा मालिनी को लेकर कहा- 'ये बहुत दुख की बात है और हेमा जी को देखकर हमें और भी दुख हो रहा है। हम इस दर्द में उनके साथ हैं और वो बीजेपी का एक अहम हिस्सा हैं। पूरा बीजेपी परिवार उनके साथ है। प्रधानमंत्री और हम सब उनके साथ हैं। मेरी बहुत यादें हैं कि वो कहते थे कंगना बहुत अच्छा काम कर रही हो। तुम बहुत अच्छी लड़ाई करती हो अपनी बातों को लेकर..अपने हक के लिए।'

 

बता दें, धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था। अपने आखिरी समय में वह काफी बीमार चल रहे थे। पूरे इलाज के बावजूद वह इस जिंदगी की जंग हार गए और 89 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह गए।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News