पीएम मोदी की हंसी का मजाक उड़ाने वालों पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं-'कैसा कलयुग मनुष्य के सिर पर नाच रहा..

Thursday, Sep 14, 2023-10:41 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम.यह बात सब जानते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कितनी बड़ी फैन हैं। उन्हें कई बार पीएम मोदी और उनके कामों की तारीफ करते देखा गया है। अब हाल ही में जब लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी को ट्रोल करने की कोशिश की तो एक्ट्रेस ने उनके हेटर्स को करारा जवाब दिया। तो आइए जानते हैं कंगना रनौत ने ट्रोलर्स को क्या कहा है।

 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी हाथ में एक ड्रिंक का गिलास पकड़े हुए नजर आ रहे हैं और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन कुछ कहते हैं। इस पर पीएम नरेंद्र मोदी हंसने लगते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि मोदी को जो बाइडन की बात समझ नहीं आई फिर भी वह हंस रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि पीएम  अक्सर विश्व के नेताओं की बात पर ऐसे ही हंसते हैं, क्योंकि उन्हें उनकी बातें समझ नहीं आती हैं। इस पर कंगना ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।  

 

एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कैसा कलयुग मनुष्य के सिर पर नाच रहा है, जोकि पशुओं के मास या रक्त का आहार नहीं करता, जो कभी धूम्रपान या मदिरा सेवन नहीं करता ऐसे भले मानुष को नीचा दिखाया जा रहा है कि पेग पकड़ कर हवा में घुमाना नहीं आता।' 

 

कंगना ने आगे लिखा, 'शराब मेडिकली, क्लिनिकली और साइंटिफिकली हर तरीके से ह्यूमन सिस्टम के लिए खराब है। क्या जो बाइडेन जमीन पर बैठकर हाथ से खा सकते हैं? हमारे पीएम को उन सबसे क्या फर्क पड़ता है जो उनके स्टैंडर्ड से बहुत नीचे है।' 
वहीं, कंगना रनौत के काम की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म इमरजेंसी और चंद्रमुखी 2 में नजर आएंगी।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News