''गुस्से में आकर मुझ पर फेंकी चप्पल...'' कंगना रनौत ने महेश भट्ट पर लगाए थे गंभीर आरोप
Wednesday, Apr 09, 2025-11:46 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : कंगना रनौत और महेश भट्ट के बीच का विवाद कई सालों से सुर्खियों में रहा है। एक बार कंगना ने महेश भट्ट पर गंभीर आरोप लगाए थे, जब उन्होंने दावा किया कि फिल्म 'वो लम्हे' की स्क्रीनिंग के दौरान महेश भट्ट ने उन पर चप्पल फेंकी थी। यह घटना 2020 की है, जब कंगना की टीम और महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट के बीच ट्विटर पर विवाद हुआ था।
कंगना ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि महेश भट्ट ने उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च किया था, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि उन्हें उनके साथ ऐसा बर्ताव करने का अधिकार है। कंगना ने कहा था कि भट्ट को यह अधिकार नहीं था कि वह उन पर चप्पल फेंकें, और उन्होंने इस घटना को याद करते हुए बताया कि जब उन्होंने फिल्म 'धोखा' में आत्मघाती हमलावर का किरदार करने से मना किया था, तब महेश भट्ट ने गुस्से में आकर उन पर चप्पल फेंकी।
Dear @PoojaB1972, #AnuragBasu had keen eyes to spot Kangana’s talent, everyone knows Mukesh Bhatt does not like to pay artists, to get talented people for free is a favour many studios do on themselves but that doesn’t give your father a license to throw chappals at her...(1/2) https://t.co/5afdsJJx4F
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 8, 2020
कंगना ने आगे कहा था कि जब वह 18 साल की थीं, तो उन्हें यह समझ था कि वह किसी भी भूमिका को ठुकरा सकती हैं। कंगना ने महेश भट्ट से कहा था, 'अगर किसी को टॉर्चर किया जाता है, तो वह सेना या पुलिस में जा सकता है, लेकिन आत्मघाती हमलावर क्यों बने?' इस पर भट्ट को बहुत गुस्सा आ गया था और उन्होंने कंगना को थिएटर से बाहर खदेड़ दिया था। कंगना ने बताया कि महेश भट्ट इतने गुस्से में थे कि वह उन पर टूट पड़े थे, लेकिन उनकी बेटी पूजा भट्ट ने उन्हें रोक लिया।
There was a time when the Bhatt’s were accused of having something against established actors & made to feel inferior for only working with/launching newcomers & not chasing stars. And now the same people play the nepotism card? Google & tweet guys & won’t even say think & speak.
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) July 8, 2020
कंगना ने इस घटना को माफिया मानसिकता से जोड़ा और कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में लोगों को 'ना' कहने का डर नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इंडस्ट्री में यह डर खत्म होना चाहिए, जहां किसी को ना कहना मतलब गोली मारने जैसा हो।
As for Kangana Ranaut-She is a great talent,if not she wouldn’t have been launched by Vishesh films in “Gangster”.Yes Anurag Basu discovered her,but Vishesh Films backed his vision & invested in the film. No small feat. Here’s wishing her the very best in all her endeavours.
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) July 8, 2020
महेश भट्ट ने इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था, 'कंगना हमारे साथ अपनी जर्नी शुरू करने वाली बच्ची हैं। उनकी बहन रंगोली मुझ पर हमला कर रही हैं, लेकिन मैं इस विवाद में जवाब नहीं दूंगा। मेरी परवरिश और संस्कार मुझे बच्चों के खिलाफ बोलने की इजाजत नहीं देते। मैं अपनी आखिरी सांस तक उनके खिलाफ कुछ नहीं कहूंगा।'
यह विवाद उस समय के बॉलीवुड के अंदरूनी माहौल को लेकर चर्चा का विषय बना था और कंगना के बेबाक बयानों के कारण यह सुर्खियों में बना रहा।