दिलजीत दोसांझ पर भड़कीं कंगना,PAK एक्ट्रेस संग काम पर बोलीं-''बेचारा सैनिक और राजनेता राष्ट्रवाद का रास्ता अपना रहा और कुछ लोग..

Friday, Jul 11, 2025-10:00 AM (IST)


मुंबई: दिलजीत दोसांझ बीते कई समय से चर्चा में हैं। उनके चर्चा में रहने की वजह हालिया रिलीज हुई फिल्म  'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का होना था।  विवाद के कारण 'सरदार जी 3' को भारत में रिलीज नहीं किया गया, पर इसे पाकिस्तान समेत विदेश में रिलीज किया गया।

PunjabKesari

 

अब दिलजीत के हानिया आमिर संग काम करने पर एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने रिएक्ट किया। कंगना ने एक वेबपोर्टल से कहा कि जो पब्लिक फिगर्स हैं, उनमें एक जैसी राष्ट्रीय भावना का अभाव है। वह बोलीं- 'मैं इन लोगों के बारे में काफी कुछ बोल चुकी हूं। बातचीत की शुरुआत में ही मैंने कहा था कि हमें राष्ट्र निर्माण की भावना रखनी चाहिए। हर कोई इसमें भागीदार है।'

PunjabKesari

कंगना रनौत ने आगे कहा- 'हम ऐसा क्यों नहीं सोचते? हमारे अंदर क्यों वो भावना नहीं है? दिलजीत अपना अलग रास्ता क्यों अपना रहे हैं? क्यों क्रिकेटर्स का अपना रास्ता होना चाहिए? क्यों किसी और का अपना खुद का रास्ता होता है? एक फौजी का भी राष्ट्रवाद का अपना रास्ता होता है। बेचारा नेता राष्ट्रवाद का रास्ता अपना रहा है। कुछ लोगों का तो वाकई अपना एजेंडा होता है।'

PunjabKesari

कंगना ने फिर कहा- 'देशभक्ति सिर्फ राजनेताओं का ही काम नहीं है।  हमें हर किसी को साथ लाने की कोशिश करनी चाहिए। यह तभी होगा जब हम लोगों के अंदर इस धारणा को लाएंगे कि देशभक्ति सिर्फ राजनेताओं का काम नहीं, बल्कि आपका भी काम है।'

PunjabKesari

'सरदार जी 3' में हानिया आमिर के होने पर विवाद पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ा। लोगों ने फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम करने के लिए दिलजीत को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी थी। ट्विटर यानी X पर #BoycottDiljit भी ट्रेंड करने लगा था। वहीं, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज (FWICE) ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर दिलजीत के अलावा फिल्म के मेकर्स की नागरिकता रद्द करने और सख्त एक्शन की मांग की थी। वहीं मेकर्स का कहना था कि फिल्म तब शूट हुई थी, जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव नहीं बढ़ा था। 

इसे फिर विदेश में रिलीज किया। पाकिस्तान में भी इसकी स्क्रीनिंग हुई। 'सरदार जी 3' विदेशों में अच्छा परफॉर्म कर रही है, और दिलजीत दोसांझ की तारीफ हो रही है। पर सिंगर के पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम करने पर लोगों ने आपत्ति जताई थी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News