कंगना ने सस्ती कॉपी बताकर तापसी को दिया टैक्स चोरी मामले से बचने का सुझाव, बोलीं ''अगर तुम निर्दोष हो तो कोर्ट जाओ''

Saturday, Mar 06, 2021-01:31 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस तापसी पन्नू और कंगना रनौत के बीच जुबानी जंग कोई नहीं बात नहीं है। दोनों एक्ट्रेसेस में अक्सर ट्विटर पर बहस छिड़ी रहती हैं, जहां दोनों खुद को सही ठहराने की कोशिश में कभी पीछे नहीं रहती। कंगना हमेशा से ही तापसी को बी ग्रेड एक्ट्रेस और सस्ती कॉपी कहती आई हैं। अब हाल ही में उन्होंने फिर थप्पड़ एक्ट्रेस को सस्ती कॉपी बताकर उन्हें निलाम करने की कोशिश की है। 

PunjabKesari


दरअसल, आयकर छापे के बाद तापसी पन्नू ने शनिवार की सुबह एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। उन्होंने लिखा- 'माननीय वित्त मंत्री के मुताबिक साल 2013 में मेरे यहां छापे पड़े थे। अब और सस्ती नहीं रही।'


तापसी के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए कंगना ने लिखा, 'तुम हमेशा सस्ती बनी रहोगी। तुम्हारे रिंग मास्टर कश्यप के यहां 2013 में टैक्स चोरी की वजह से छापा पड़ा था। सरकारी अधिकारी की रिपोर्ट आ गई है अगर तुम दोषी नहीं हो तो उनके खिलाफ कोर्ट जाओ और सफाई दो। कम आन सस्ती।'

PunjabKesari


बता दें बीते दिनों टैक्स चोरी के आरोप के मामले में आयकर विभाग ने ने तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप समेत कई फिल्मी हस्तियों के घर और ऑफिस में छापेमारी की थी। गुरुवार को आयकर विभाग ने कहा था कि छापेमारी में तापसी के यहां से 5 करोड़ रुपए नकद लेने की जानकारी मिली है। 

PunjabKesari


इस पूरे मामले पर एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड फ्रेंड मेथियस बोई ने तापसी का सपोर्ट करते हुए खेल मंत्री किरण रिजिजू से सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News