अयोध्या पहुंच कंगना रनौत ने लिया आचार्य श्री रामभद्राचार्य का आशीर्वाद, भारतीय नारी बन हनुमान यज्ञ में लीन दिखीं एक्ट्रेस
Sunday, Jan 21, 2024-01:50 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत बेहद उत्साहित हैं। वह एक दिन पहले ही राम नगरी अयोध्या पहुंच गई हैं और श्री राम की भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस राम मंदिर के आचार्य श्री रामभद्राचार्य से मिली और उनके साथ हनुमान जी यज्ञ में भाग लिया। इस मौके की तस्वीरें कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राम मंदिर से कुछ तस्वीरें की और कैप्शन में लिखा- ''आओ मेरे राम ।
आज परमपूजनीय श्री रामभद्राचार्य जी से भेंट हुई, उनका आशीर्वाद लिया।
उनके द्वारा आयोजित शास्त्रवत् सामूहिक हनुमान जी यज्ञ में भाग लिया।
अयोध्या धाम में श्री राम के स्वागत में सब राममयी हैं। कल अयोध्या के राजा लम्बे वनवास के बाद अपने घर आ रहे हैं। आओ मेरे राम, आओ मेरे राम.''
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कंगना आचार्य श्री रामभद्राचार्य जी से मिलकर बेहद खुश हैं और उनका आशीर्वाद ले रही हैं। जबकि कुछ तस्वीरों में वह सबके साथ मिलकर हनुमान यज्ञ करती नजर आ रही हैं।
इस दौरान कंगना ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। मैरून ब्लाउज और गोल्डन साड़ी के साथ उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी पहनी है। माथे पर बिंदी और बालों का बन बनाए वह गजब लग रही हैं।
बता दें, 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में कंगना रनौत के अलावा अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली और अन्य कई बड़ी हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है।