''Great Grand Masti'' एक्ट्रैस कंगना शर्मा का नया आइटम सांग रिलीज
Tuesday, Jan 09, 2018-11:01 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड की बेहद हॉट एक्ट्रैस कंगना शर्मा पिछले साल फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में देखी गई थी। कंगना ने अपनी मदहोश अदाओं अौर हॉट लुक से फिल्म में अपनी हॉटनैस का खूब तड़का लगाया था। अब कंगना 'SaReGaMa Music' द्वारा रिलीज किए आइटम सांग 'परदे में रहने दो' रीमिक्स में नज़र अा रही हैं।
इस गाने में फेमस पंजाबी सिंगर मिस पू़जा ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल कुंवर जुनेजा ने लिखे हैं और फिरोज़ ऐ खान ने डायरैक्ट किया हैं। यह गाना पुराने समय का बहुत लोकप्रिय गीत 'परदे में रहने दो' का रीमेक हैं।
इस आइटम नंबर में कंगना ने काफी हॉट और बोल्ड अवतार लिया है। अपने अमेजिंग डांस मूव्स से कंगना ने डांस फ्लोर पर आग लगा दी है। पंजाबी बीट वाले इस आइटम सांग मे कंगना ने खूब लटके-झटके दिखाए।