अनिरुद्धाचार्य महाराज ने फिल्म इंडस्ट्री पर निकाली भड़ास,रणवीर सिंह को लेकर भी कही ये बात

Saturday, Aug 09, 2025-02:03 PM (IST)

मुंबई:वृंदावन वाले अनिरुद्धाचार्य महाराज पिछले काफी वक्त से अपने एक बयान को लेकर हर किसी के निशाने पर हैं। अपनी कथा के दौरान उन्होंने 25 साल की कुछ लड़कियों को लेकर एक अभद्र बयान दिया था। इसके बाद से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। अब उन्होंनेने लड़कियों के चरित्र को लेकर की गई टिप्‍पणी पर एक बार फिर सफाई दी है। अब उन्होंने इसका ठीकरा बाॅलीवुड पर फोड़ दिया है। अनिरुद्धाचार्य ने इस बार बॉलीवुड पर भारतीय संस्‍कृति का अपमान करने का आरोप लगा दिया है। इतना ही नहीं उन्‍होंने एक्टर रणवीर सिंह का उदाहरण भी दिया।

PunjabKesari

 

निरुद्धाचार्य महाराज ने कहा- 'बॉलीवुड फिल्‍मों में बहू और बेटियों को अशोभनीय कपड़ों में दिखाकर समाज में गलत संदेश फैलाया जा रहा है। अब बेटियां कह रहीं कि वे भी ऐसे ही कपड़े पहनेंगी। यह मुद्दा सिर्फ महिलाओं तक सीमित नहीं है। पुरुषों का निर्वस्‍त्र होना भी गलत है। एक एक्टर ने पूरे कपड़े उतारकर फोटोशूट करवाया था। शायद रणवीर सिंह उनका नाम है। मुझे पक्‍का याद नहीं पर उस वक्‍त भी मैंने यही कहा था कि यह ठीक नहीं है।'

उन्होंने कहा-'अगर मैंने सही शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया तो पूज्य प्रेमानंदी जी महाराज के शब्द तो ठीक थे। उनका विरोध क्यों किया गया? बॉलीवुड ने तो श्रीकृष्ण के चरित्र पर सवाल उठा दिए थे, उस वक्त विरोध क्यों नहीं किया गया?'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dr. Aniruddhacharya Ji (@aniruddhacharyajimaharaj)

जब अनिरुद्धाचार्य से पूछा गया कि वह कभी बिग बॉस तो कभी अमिताभ बच्चन के लिए कुछ कह  देते हैं? इस पर कथावाचक ने कहा-'ऐसे सबके बारे में इसलिए कहते हैं क्योंकि जो गलत करते हैं, उनके लिए गलत बोला जाएगा। बॉलीवुड ने बहुत सारा… जितना नुकसान इस देश को अंग्रेजों ने पहुंचाया, मुगलों ने पहुंचाया उससे ज्यादा नुकसान बॉलीवुड ने इस देश को पहुंचा दिया है।'

 



 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News