Kapil Sharma को मिली जान से मारने की धमकी, Pakistan से आए ई-मेल में इन सेलेब्स के नाम भी शामिल

Thursday, Jan 23, 2025-10:11 AM (IST)

मुंबई: सेलेब्स को जान से मारने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और आए दिन कोई न कोई सितारा इसके चलते चर्चा में आता है। सुपरस्टार सलमान खान का नाम भी जान से मारने की धमकी को लेकर काफी सुर्खियों में रहा है।

PunjabKesari

 

अब इस कड़ी में नया नाम शामिल हो गया है। ये और कोई नहीं मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा है। खबर है कि कपिल को एक धमकी भर ई-मेल आया है जिसमें कॉमेडियन को जान से मारने को लेकर धमकाया गया है। 

 

PunjabKesari

कपिल शर्मा सहित इनको मिली धमकी

कपिल शर्मा के अलावा इसी तरह का ई-मेल बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव, कॉमेडियन सुगंधा शर्मा और डांस कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा का नाम भी शामिल है। मामले पर सुगंधा और रेमो ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा राजपाल यादवकी पत्नी राधा यादव की तरफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ रिपोर्ट फाइल कराई है। 

इस E-Mail में लिखा है-हम आपके के सभी कार्यों पर नजर रखे हुए हैं, जिन्हें आपने हाल में किया है। इस मामले को आपको ध्यान में लाना जरूरी है। ये कोई पब्लिसिटी स्टंय या परेशान करने का नहीं है। कृपया इस मैसेज को गंभीरता से लें, अगर आपने हमारी मांग पूरी नहीं की तो आप गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाएं। अगले 8 घंटे के अंदर अगरजवाब नहीं मिला तो हम जरूरी कार्रवाई करेंगे।

इन मशहूर हस्तियों की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ये धमकी भरा ईमेल पाकिस्तान से आए हैं, जिसका एड्रेस don99284@gmail.com है। भेजने वाले शख्स का नाम विष्णु बताया जा रहा है।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News