शादी से पहले पापा बने करण जौहर के बच्चों की तस्वीर आई सामने!

Thursday, Mar 09, 2017-07:21 PM (IST)

मुंबई: करण जौहर हाल में ही जुड़वा बच्चो के पिता बने हैं। उनके दोनों बच्चों की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हम यह तो नहीं कह सकते कि तस्वीरें असली है या फेक क्योंकि पहले भी कई बार सेलिब्रीटि के बच्चों की फेक तस्वीर वायरल हो चुकी है। 

हाल में उन्होंने सबके साथ शेयर किया कि वो दो बच्चों के पिता बने हैं। करण जौहर एक बेटा यश और बेटी रुही के पापा बने हैं। उनके बच्चों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से शेयर हो रही है। इसमें दोनों बच्चे काफी क्यूट दिखने में लग रहे हैं। 

बताया जा रहा है सेरोगेसी से हुए करण के इन बच्चों को वैसे, तो हर कोई देखना चाहता है और हमें लगता है कि करण भी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं। इस तस्वीर में दो न्यू-बॉर्न Cutiepies हैं जो लग तो बेहद प्यारे रहे हैं मगर क्या यह करण के ही बेबीज़ है इसका पता नहीं चल पाया है कि ये तस्वीरें असली है या नकली?  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News