‘Splitsvilla X6’ को सनी लियोनी संग होस्ट करेंगे करण कुंद्रा, बोले- यह सीजन पहले से ज्यादा बोल्ड होगा
Tuesday, Nov 04, 2025-04:55 PM (IST)
मुंबई. एक्टर करण कुंद्रा फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर्स में से एक हैं। सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ से पाॅपुलैरिटी हासिल करने के बाद वह कई टीवी सीरियल्स में नजर आए। एमटीवी के ‘रोडीज’ और ‘लव स्कूल’ को होस्ट कर करण अब जल्द ही ‘स्प्लिट्सविला X6’ को होस्ट करेंगे। हाल ही में इस बात का खुलासा करते हुए करण कुंद्रा ने कई बातें सामने रखीं।
हाल ही में पीटीआई से बातचीत में करण कुंद्रा ने ‘स्प्लिट्सविला X6’ को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा- ‘मैं 6 साल बाद एमटीवी पर वापस आ रहा हूं, यह बिल्कुल घर लौटने जैसा है। ‘स्प्लिट्सविला’ शो तो मुझे हमेशा पसंद है। यह शो मॉर्डन लव की जर्नी को दिखाता है।’

‘स्प्लिट्सविला’ के नए सीजन को करण एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ होस्ट करते नजर आएंगे। इसे लेकर उन्होंने कहा- सनी लियोनी के साथ शो को होस्ट करना एक शानदार एक्सपीरियंस होगा। मैं यह देखने के लिए एक्साइटेड हूं कि कंटेस्टेंट्स क्या नए ट्विस्ट शो में लेकर लाते हैं। मुझे भरोसा है कि यह सीजन पहले से ज्यादा बोल्ड होगा, सरप्राइज से भरा होगा।’
बता दें, ‘स्प्लिट्सविला’ के नए सीजन में करण कुंद्रा ने तनुज विरवानी को ‘स्प्लिट्सविला’ को रिप्लेस किया है।
