करण कुंद्रा ने GF के साथ शेयर की एेसी हॉट फोटोज, देख अापके भी होने लगेगा प्यार

Friday, May 26, 2017-03:01 PM (IST)

मुंबई: पॉपुलर टीवी एक्टर करण कुंद्रा काफी समय से वी जे अनुषा दांडेकर को डेट कर रहे हैं। इन दोनों ने कई रियालिटी शोज भी साथ में किए है। हाल ही में अनुषा ने करन के साथ लवी-डवी मोमेंट्स वाले कुछ फोटो सोशल साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है- “My every ‘single damn’ thing… ????।”

PunjabKesari

  एक इंटरव्यू में करन ने कबूल किया था कि वो अनुषा के साथ रिलेशनशिप में हैं और दोनों लाइफ का हर एक पल एन्जॉय कर रहे हैं। करन ने बताया था कि हम दोनों ने साथ-साथ एमटीवी के लिए काम किया।

PunjabKesari

लेकिन अनुषा से मेरी पहली मुलाकात एयरपोर्ट पर हुई, जब एमटीवी एक शो के लिए हमें यूरोप लेकर जा रहा था। यूरोप ट्रिप में हम 6-7 दिन साथ रहे और इस दौरान एक-दूसरे को अच्छी तरह समझा और धीरे-धीरे करीब आए। वैसे, दोनों के इंस्टाग्राम अकाउंट इनकी क्यूट फोटोज से भरे हुए है। 

PunjabKesari

बता दें कि 'कितनी मोहब्बत है', 'रोडीज', 'प्यार तूने क्या किया' जैसे शोज से जुड़ चुके करन, अनुषा से पहले टीवी एक्ट्रैस कृतिका कामरा को डेट कर रहे थे। 'कितनी मोहब्बत है' के सेट पर दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ी थीं। हालांकि, बाद में इनका ब्रेकअप हो गया था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News