Together Forever : एक बार फिर शेफाली जरीवाला की यादों में खोए पति पराग त्यागी, हाथ थामे शेयर किया प्यारा सा Video

Thursday, Jul 10, 2025-12:08 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के आकस्मिक निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। 42 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से शेफाली का निधन हुआ। शेफाली के निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी बुरी तरह से टूट गए है।

PunjabKesari

आए दिन शेफाली को याद करके पराग बहुत इमोशनल होते रहते हैं। अब शेफाली ने नया पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वो शेफाली का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। शेफाली और पराग के साथ उनके डॉग सिंबा का भी हाथ नजर आ रहा है। पराग ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा-'टूगेदर फॉरएवर।' पराग के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं।

PunjabKesari

शेफाली के निधन के बाद खबरें आ रही थीं कि उनके पेट डॉग सिंबा की तबीयत खराब हो गई है जिसे खारिज करते हुए पराग ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें सिंबा ठीक नजर आ रहे हैं। पराग ने लिखा था- वो अपनी मां के सारे रिचुअल पूरे कर रहा है। 

PunjabKesari

कुछ दिन पहले पराग ने शेफाली के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के साथ कुछ फोटोज शेयर की थीं। पराग ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा था-'परी, मैं तुम्हें हर बार खोज लूंगा जब भी तुम जन्म लोगी और हर जन्म में तुमसे प्यार करूंगा। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा... मेरी गुंडी, मेरी छोकरी।' 

View this post on Instagram

A post shared by Parag Tyagi (@paragtyagi)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News