बिग बॉस ओटीटी से दो और कंटेस्टेंट हुए बेघर, करण नाथ-रिद्धिमा पंडित के एलिमिनेशन से घरवालों को लगा जोर का झटका

Tuesday, Aug 24, 2021-01:22 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म मेकर करण जौहर का शो बिग बॉस ओटीटी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। शो के दूसरे वीकेंड का वार में घर से दो कंटेस्टेंट्स बाहर हो गए हैं। सबसे कम वोट मिलने के कारण करण नाथ और रिद्धिमा पंडित को घर से बेघर होना पड़ा। दोनों के एलिमिनेशन से न सिर्फ घर वाले बल्कि करण जौहर भी काफी दुखी नजर आ रहे थे।

PunjabKesari


जैसे ही करण जौहर ही करण नाथ और रिद्धिमा पंडित के एलिमिनेशन की घोषणा की तो सभी कंटेस्टेंट्स रोने लग गए। प्रतीक, अक्षरा और शमिता समेत अन्य कंटेस्टेंट भी रोते नजर आए। करण जौहर ने करण नाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उनके इस स्वीट नेचर का ये असर है कि हर कोई उन्हें जाता देख दुखी हो रहा है।

PunjabKesari


बता दें, इस बार बिग बॉस की शुरुआत में ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर की गई है। हालांकि जल्द ही अब करण जौहर का शो टीवी पर भी ऑनएयर किया जाएगा। टीवी पर ऑन एयर होने के बाद सलमान खान इस शो में होस्ट की भूमिका निभाएंगे। फिलहाल बिग बॉस ओटीटी में करण जौहर की होस्टिंग को अच्छे व्यूज मिल रहे हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News