Karan Veer Mehra ने किया चौंकाने वाला खुलासा, अब तक नहीं मिली ''बिग बॉस 18'' की प्राइज मनी

Monday, Feb 24, 2025-03:04 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : 'बिग बॉस 18' के विजेता करणवीर मेहरा हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट पर नजर आए। इस दौरान उन्होंने शो में अपने सफर, इनाम की रकम और कलर्स चैनल के साथ अपने जुड़ाव पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि 'बिग बॉस 18' जीतने के बाद उन्हें काफी प्यार और समर्थन मिल रहा है।

प्राइज मनी को लेकर क्या बोले करणवीर?

करणवीर मेहरा ने खुलासा किया कि उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी 14' जीतने के बाद अपनी इनामी राशि प्राप्त कर ली थी और उसी से उन्होंने अपनी नई कार बुक करवाई थी। हालांकि, उन्होंने बताया कि 'बिग बॉस 18' की 50 लाख रुपये की प्राइज मनी अभी तक नहीं मिली है।

उन्होंने कहा, 'खतरों के खिलाड़ी 14 कलर्स चैनल के साथ मेरा पहला शो था, और अब मेरा इसे छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। कलर्स चैनल आपको नाम और पहचान देता है। बिग बॉस 18 के लिए 50 लाख रुपये की इनामी राशि अभी बाकी है।'

खतरों के खिलाड़ी की इनामी राशि से खरीदी कार

करणवीर ने बताया कि 'खतरों के खिलाड़ी 14' का पैसा उन्हें समय पर मिल गया था, और उसी से उन्होंने अपनी नई गाड़ी बुक करवाई। कहा, 'मुझे पहले मौका नहीं मिला, इसलिए मैंने इसकी बुकिंग करवा ली।'

बाद में, उन्होंने अपनी नई कार का वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया, जिसे उनके फैंस ने खूब पसंद किया।

करणवीर बोले- 'दूसरे नंबर पर भी आता, तो फर्क नहीं पड़ता'

करणवीर से जब पूछा गया कि क्या उनकी 'बिग बॉस 18' की जीत स्क्रिप्टेड थी? तो उन्होंने मजाक में कहा, 'ट्रॉफी जीतने के लिए मुझे अपनी कार और घर की कीमत चुकानी पड़ी!'

उन्होंने आगे बताया कि वह शो के अंदर सिर्फ मजे ले रहे थे और जीतने के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे थे।
'यह सब भगवान की योजना थी। हर किसी ने मेरी जीत में किसी न किसी तरह से योगदान दिया। मेरा वीकली अलग-थलग सा रहा, इसलिए जीतना या हारना ज्यादा मायने नहीं रखता था। यह एक पर्सनैलिटी शो है, और दर्शकों को मेरी पर्सनालिटी पसंद आई।'

'कुछ देर के लिए मुझे लगा कि मैं जीतने जा रहा हूं। बिग बॉस के बाद मुझे जो प्यार मिल रहा है, वह बहुत जबरदस्त है। मैं फैन्स के साथ काफी समय बिता रहा हूं, खासकर आंटियों के साथ, जो मुझे बहुत आशीर्वाद दे रही हैं।'

'बिग बॉस' की इमेज सुधारने को लेकर मिला सम्मान

करणवीर ने कहा कि उन्होंने शो में शांति और सकारात्मकता बनाए रखी। 'मेरी मां मुझे देख रही थीं, इसलिए मैंने कभी गाली-गलौज या झगड़े का सहारा नहीं लिया था।"

उन्होंने बताया कि उन्होंने शो में बिना विवादों के ट्रॉफी जीतने का फैसला किया था। 'मैंने मेकर्स से भी कह दिया था कि मैं शांति से ट्रॉफी लूंगा और बेवजह कुछ नहीं करूंगा। पहले बिग बॉस को अलग कारणों से जाना जाता था, लेकिन अब मुझे शो को साफ-सुथरा बनाने के लिए तारीफें मिल रही हैं।'

अब कई स्टार्स 'बिग बॉस' में आना चाहते हैं

करणवीर ने कहा कि अब कई कलाकार 'बिग बॉस' का हिस्सा बनना चाहते हैं क्योंकि इस बार शो की इमेज पहले से ज्यादा साफ-सुथरी और पॉजिटिव रही। 'मेरी बिग बॉस जर्नी थोड़ी देर से शुरू हुई, लेकिन यह काफी शानदार रही। अब बहुत से लोग इस शो का हिस्सा बनना चाहते हैं, और यह मेरे लिए गर्व की बात है।'


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News