'पूरा परिवार ठीक है..पति सैफ पर हुए हमले के बाद करीना कपूर ने जारी किया बयान, कहा- धैर्य रखें और कोई अटकलें न लगाएं

Thursday, Jan 16, 2025-11:03 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर रात के 2 बजे तेजधार हथियार से हमला किया। उनके शरीर पर 2-3 बार वार किया गया है। घायल होने के बाद एक्टर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका लगातार इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इसी बीच सैफ अली खान की पत्नी व एक्ट्रेस करीना कपूर ने इस मामले पर अपना बयान जारी किया है और लोगों को धैर्य रखने की सलाह दी।

PunjabKesari

 

सैफ पर हमले को लेकर करीना ने बयान जारी कर फैंस से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि वो किसी तरह की अटकलों पर न तो ध्यान दें और ना ही अटकलें लगाएं। 

बयान में करीना की टीम की तरफ से कहा गया, 'सैफ के हाथ में चोट लगी है, जिसके लिए उनकी अस्पताल में सर्जरी चल रही है। बाकी पूरा परिवार सही सलामत है। हम मीडिया और फैंस से अनुरोध करते हैं कि वो धैर्य रखें और आगे कोई अटकलें न लगाएं। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

वहीं, सैफ अली खान की टीम ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि सैफ अली खान के बांद्रा वाले अपार्टमेंट में चोरी और लूटपाट की कोशिश की गई थी। इस दौरान सैफ पर हमला हुआ। अभी अस्पताल में उनकी सर्जरी चल रही है। हम मीडिया और फैंस से गुजारिश करते हैं कि वो धैर्य बनाए रखें। यह पुलिस का मामला है। हम आपको स्थिति के बारे में अपडेट करते रहेंगे।'


बताया जा रहा है कि सैफ पर यह हमला चोर ने किया, जो रात के दो बजे उनके बांद्रा स्थित घर में घुसा और धारदार हथियार से सैफ पर हमला किया। इसमें सैफ की पीठ और हाथ के अलावा गर्दन पर घाव है। चोर घर में चोरी के इरादे से घुसा था या कोई और मकसद था, यह तो फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
 


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News