करीना के हुस्न ने की सबकी छुट्टी,थाई-हाई स्लिट कट गाउन में नवाब खानदान की बहू ने फ्लाॅन्ट की टोन्ड लेग्स

Saturday, Sep 21, 2024-07:44 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड की बेबो उर्फ करीना कपूर खान आज यानि 21 सितंबर को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। वहीं  बर्थडे से एक दिन पहले बेबो ने बेहद ही स्टाइलिश फोटोशूट करवाया जिसमें हसीना की फिटनेस और स्टाइल को देख ये कह पाना मुश्किल है कि वह दो बच्चों की मां हैं। बेबो ने ने आगे से कटे गाउन में अपने हुस्न का जलवा बिखेर सबको मात दे दी है।  सैफू मियां भी बेगम जान के इस लुक के दीवाने हो जाएंगे।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो करीना ने  Carolina Herrera लेबल का रेड कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पेयर किया है। थाई-हाई स्लिट कट उनके ग्लैम कोशेंट को बढ़ा रहा है, तो इसकी ऑफ शोल्डर स्लीव्स को भी काफी स्टाइलिश बनाया है।  

PunjabKesari

 इस गाउन की ऑफ शोल्डर नेकलाइन में हल्का हॉल्टर नेक जैसा लुक क्रिएट किया है। वहीं प्लीट्स करके स्लीव्स बनाई और उन्हें फ्रंट और बैक, दोनों साइड नेकलाइन से अटैच किया। वहीं वेस्ट पर भी नॉट बांधी। ड्रेस के नीचे से ही स्लिट कट दिया है जिसमें हसीना के टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट हो रहे हैं। इंटरनेट पर इस गाउन की कीमत 3,64,100 है।

PunjabKesari

 एक्सेसरी

इस लुक के साथ मिनिमल एक्सेसरी स्टाइल की उन्होंने हनुत सिंह के लेबल के Amethyst मेगा ईयररिंग्स पहने, जिनमें लगे पर्पल स्टोन कमाल के हैं। साथ ही उन्होंने एक रिंग और Christian Louboutin की रेड ट्रांसपेरेंट हील्स के साथ अपना लुक पूरा। हील्स की कीमत 58 हजार बताई गई है।

PunjabKesari


मेकअप और हेयरस्टाइल 


करीना ने इस लुक के साथ मेकअप को सटल रखा गया। न्यूड लिप्स, ब्राउन शिमरी आईशैडो, ब्लश्ड चीक्स, हाइलाइटर और विंग्ड आईलाइनर के साथ हल्की स्मज्ड आइज परफेक्ट लगीं। वहीं बालों को वैवी टच दिया है।

PunjabKesari

हसीना का रेड गाउन में इनता कातिलाना अंदाज देखने को मिला कि फैंस भी उनकी अदाओं पर मर मिटे। कभी हील्स पहनते हुए, तो कभी मेकअप कराते हुए करीना एक बार फिर 'पू' बनकर छा गई हैं। PunjabKesari


काम की बात करें तो करीना 'द बकिंघम मर्डर्स' हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म में करीना कपूर का दमदार एक्शन लुक देखने को मिला। फिल्म में करीना कपूर ब्रिटिश-इंडियन जासूस का रोल कर रही हैं। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लंदन में हुई है। 'द बकिंघम मर्डर्स' में करीना ने फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है।

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News