बेटे तैमूर के स्कूल फंक्शन में समोसा खाती दिखीं करीना कपूर, बेबो को 'कार्बी डॉल' कहकर चिढ़ाते दिखे करण जौहर
Friday, Dec 19, 2025-03:00 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी फिटनेस और ग्लैमरस लुक को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। दो बच्चों की मां बनने के बाद भी करीना की खूबसूरती और कॉन्फिडेंस में कोई कमी नहीं आई है। हालांकि, वह फिटनेस को लेकर सजग जरूर हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वह अपनी पसंदीदा चीजों से पूरी तरह दूरी बना लेती हैं।हाल ही में करीना का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह अपने बेटों के स्कूल के एनुअल डे फंक्शन के दौरान समोसे का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को करीना कपूर के करीबी दोस्त और फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। क्लिप में करीना बेहद रिलैक्स मूड में डीप फ्राइड समोसा खाते हुए दिखाई देती है।
वीडियो में करण जौहर मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “करीना कपूर स्कूल प्ले में यही कर रही हैं, समोसा खा रही हैं। जो लोग सोचते हैं कि वह डाइट पर हैं, उनके लिए बता दूं कि वह एक बड़ा सा समोसा खा रही हैं।” इसके बाद करण हंसते हुए करीना को ‘कार्बी डॉल’ कहकर चिढ़ाते हैं, यह इशारा करते हुए कि समोसे में भरपूर कार्बोहाइड्रेट होता है।
करण आगे कहते हैं, “मुझे तुम पर गर्व है बेबो, मुझे तुम पर गर्व है। तुम एक कार्बी डॉल हो और मुझे यह बहुत पसंद है।” इस पर करीना थोड़ी हैरान होती दिखती हैं और हंसते हुए जवाब देती हैं कि वह फिलहाल किसी भी तरह की डाइट फॉलो नहीं कर रही हैं।
गौरतलब है कि करीना कपूर खान और करण जौहर की दोस्ती दो दशकों से भी ज्यादा पुरानी है। दोनों न सिर्फ एक-दूसरे के बेहद करीब हैं, बल्कि उनके बच्चे भी एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। ऐसे में यह वीडियो उनकी गहरी दोस्ती और करीना की बेफिक्र, रियल लाइफ पर्सनैलिटी की झलक दिखाता है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
