बेटे तैमूर-जेह के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं करीना कपूर, बेज कलर के स्कर्ट-टॉप में लगीं स्टाइलिश
Saturday, Mar 08, 2025-12:28 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान बी-टाउन की स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं। करीना अपने स्टाइल स्टेटमेंट से भी लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। हाल ही में करीना ने कजिन आदर जैन की शादी में अपने लुक्स से लोगों को दीवाना बनाया था। वहीं अब 8 मार्च को करीना काफी स्टाइलिश अंदाज में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं।
करीना के साथ इस दौरान उनके दोनों बेटे तैमू और जेह भी दिखाई दिए जो काफी क्यूट लग रहे थे। इस दौरान करीना कपूर ने बेज कलर की स्कर्ट के साथ फुल स्लीव्स टॉप में काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं।
करीना ने अपने स्कर्ट-टॉप लुक के साथ ब्लैक लॉन्ग बूट्स पेयर किए थे। एयरपोर्ट में एंट्री करने से पहले एक्ट्रेस ने हाथ हिलाकर पैप्स को वेव भी किया। करीना की ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की आखिरी रिलीज फिल्म 'द बंकिंघम मर्डर्स' थी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी।