पति जैकी भगनानी का हाथ थाम एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं रकुलप्रीत सिंह, समर आउटफिट कपल ने दी कूल वाइब्स
Friday, Mar 07, 2025-12:06 PM (IST)

मुंबई: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी बॉलीवुड के प्यारे कपल्स में से एक है। शादी के बाद से ही ये कपल गोल सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। वहीं शुक्रवार सुबह कपल को एक दूजे का हाथ थामे हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
इस दौरान कपल काफी स्टाइलिश लुक में स्पॉट हुए। रकुल ने इस दौरान प्रिंटेड येलो एंड व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ डेनिम पेयर की थी। उन्होंने अपने बालों की पोनीटेल बनाई हुई थी। व्हाइट शूज के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था।
जैकी भगनानी इस दौरान हाफ स्लीव्स येलो टीशर्ट के साथ ब्लैक जींस में जंच रहे थे।कपल अपने कूल आउटफिट से समर वाइब्स देता नजर आया।रकुल और जैकी की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैंस जोड़ी पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।
काम की बात करें तो रकुलप्रीत सिंह ने हाल ही में अपनी नई फिल्म "दे दे प्यार दे 2" के पटियाला शेड्यूल के खत्म होने की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है।