Bollywood Top News: ब्रेकअप के 18 साल बाद करीना ने शाहिद को लगाया गले...MeToo केस में नाना पाटेकर को मिली राहत
Saturday, Mar 08, 2025-04:36 PM (IST)

मुंबई: मनोरंजन जगत में मार्च महीने का 8वां दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ सभी गिले शिकवे भूल ब्रेकअप के 18 साल बाद करीना कपूर और शाहिद कपूर ने एक-दूजे को गले लगाया। वहीं दूसरी तरफ 19 की उम्र में डॉक्टर बनने और PHD की डिग्री मिलने पर रीवा अरोड़ा ट्रोल हो गईं। चलिए डालते हैं मनोरंजन जगत से जुड़ी खबरों पर एक नजर..
ब्रेकअप के 18 साल बाद करीना ने शाहिद को देखते ही लगाया गले, फिर कुछ यूं गुफ्तगू करते दिखे एक्स कपल
बी-टाउन में स्टार्स का ब्रेकअप होना आम बात है। जहां कुछ स्टार्स ब्रेकअप के बाद अपने रिश्ते को दोस्ती में बदल लेते हैं। वहीं कुछ ऐसे स्टार्स हैं जो प्रोफैशनल लाइफ में तो साथ काम कर लेते हैं लेकिन पर्सनल लाइफ में एक-दूजे से कभी बात नहीं करते। इस लिस्ट में करीना कपूर और शाहिद का नाम भी शामिल है। दोनों जब भी किसी इवेंट में आते हैं तो एक-दूसरे से नजरें चुराते ही दिखते हैं लेकिन अब लगता है कि ब्रेकअप के 18 साल बाद करीना-शाहिद ने सभी गिले शिकवे भुला लिए हैं। दरअसल, जयपूर में आज IIFA 2025 होस्ट किया गया है जहां एक के बाद एक सेलेब्स पहुंच रहे हैं। इस IIFA 2025 में करीना कपूर और शाहिद भी शामिल हुए। करीना कपूर और शाहिद कपूर को एक साथ शनिवार को जयपुर में एक इवेंट के दौरान देखा गया। दोनों एक-दूसरे से गले मिले और फिर उन्हें आपस में बातें करते हुए भी देखा गया जबकि उनके आस-पास मौजूद लोग उन्हें देख रहे थे। करीना और शाहिद को ऐसे खुश देखकर हर कोई खिल उठा है।
19 की रीवा अरोड़ा बन गईं डॉक्टर, PHD की डिग्री के साथ फोटो देख चकराया हर किसी का सिर
विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दिखाई दीं रीवा अरोड़ा 19 साल की है। इतनी सी उम्र में एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई भी पूरी कर ली है और डाॅक्टर बन गई हैं। जी हां, उन्हें पीएचडी (Doctor Of Philosophy) की डिग्री मिल गई है। उन्होंने 19 साल की उम्र में डिजिटल इन्फ्लुएंस एंड वुमन एम्पावरमेंट में PHD कर ली है। उसकी डिग्री के साथ फोटो शेयर की और बताया कि अब वह डॉक्टर बन गई हैं।
91 की वैजयंतीमाला का निधन....खबर देख भड़के बेटे,अफवाहें फैलाने वालों को दी कड़ी नसीहत
हाल ही वेटरन एक्ट्रेस वैजयंतीमाला के निधन वायरल हुई जिसके बाद फैंस सकते में आ गए। लोग एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देने लगे लेकिन अब परिवार ने इस खबर का खंडन कर दिया है। मां के निधन की खबर देखते ही उनके बेटे सुचिंद्र भड़क गए।उन्होंने कहा कि वैजयंतीमाला एकदम ठीक हैं और स्वस्थ हैं। वैजयंती माला के बेटे ने सिर्फ उनकी सेहत को लेकर जानकारी दी, बल्कि उन लोगों को भी कड़े लहजे में नसीहत दे डाली जिन्होंने फर्जी खबर फैलाई।
Ranya Rao गोल्ड स्मगलिंग केस में DRI का बड़ा खुलासा- एक्ट्रेस के शरीर पर दिखे शारीरिक शोषण के निशान
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रान्या राव को गोल्ड स्मगलिंग (सोने की तस्करी) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट से उस समय पकड़ा जब वह दुबई से 14.2 किलोग्राम सोना लेकर भारत लौटीं। जब्त किए गए सोने की कीमत लगभग 14.56 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में एक्ट्रेस को 18 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखा गया है।
मोहम्मद शमी इस दौरान चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी में वह कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए लेकिन ऐसा नहीं है। उनके चर्चा में आने की वजह कुछ और है। दरअसल, मोहम्मद शमी क्रिकेट दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेलते हुए तब लोगों की नजरों में चढ़ गए जब कैमरे पर वो एनर्जी ड्रिंक पीते दिखे। उन्हें रमजान पर इस तरह देख कइयों का पारा चढ़ना और सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर आलोचना शुरू की। वहीं अब इस मामले में पर अपने बेबाक
अंदाज के लिए फेमस दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने खुलकर पक्ष रखा है।
MeToo केस में नाना पाटेकर को मिली राहत, कोर्ट ने तनुश्री दत्ता के यौन शोषण के आरोपों को किया खारिज
मुंबई की एक अदालत ने अभिनेत्री तनुश्री दत्ता की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ केस की जांच दोबारा शुरू करने की मांग की थी। यह मामला साल 2018 में तनुश्री द्वारा लगाए गए #MeToo आरोपों से जुड़ा है।
रमजान में अली गोनी ने मुंडवाया सिर.. मक्का में किया उमरा, यूजर्स बोले-'टैटू हराम है'
रमजान का पाक महीना चल रहा है। मुस्लिम समुदाय के लिए यह महीना इबादत का है। वहीं रमजान के पाक महीने में 'ये है मोहब्बतें' से लोगों के दिलों पर राज करने वाले अली गोनी मक्का में उमराह करने पहुंचे हैं। इस दौरान की उन्होंने तस्वीरें शेयर की जिन्हें देख लोग चौंक गए हैं। दरअसल, वहां उन्होंने अपना सिर पूरी तरह से मुंडवा लिया है। जिस रूप में फैंस ने शायद ही पहले उन्हें कभी देखा था हालांकि सभी तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों की नजर अली गोनी के टैटी पर पड़ी तो उन्होंने नसीहत दे दी।
रमजान का पाक महीना शुरू हुआ। ऐसे में आम जनता से लेकर बी-टाउन मुस्लिम स्टार्स रोजा रख रहे हैं। इसी बीच सुपरस्टार से राजनेता बने थलपति विजय ने एक दिन के लिए मुस्लिम धर्म अपनाया। जी हां, उन्होंने रमजान के पहले जुम्मे यानी 7 मार्च को चेन्नई में इफ्तार पार्टी रखी। एक्टर ने एक दिन का रोजा रखा। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीरों में वहस्कल कैप पहने हुए हैं।इफ्तारी से पहले दुआ पढ़ रहे हैं। वह सफेद रंग के पोशाक में नजर आ रहे हैं। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
शादी का झांसा देकर Hollywood Actress का किया यौन शोषण
मनोरंजन जगत से जुड़ा यौन शोषण का मामला सामने आया है। खबर है कि मुंबई की बांगुर नगर पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने शादी का झांसा देकर हॉलीवुड एक्ट्रेस कायौन शोषण किया और बाद में फरार हो गया।
OMG :निमरत कौर ने की चोरी! दुकानदार ने रोककर सामान निकलवाया सामान
एक्ट्रेस निमरत कौर इंडस्ट्री की दमदार एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने एक से एक फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग दिखाई। इसी बीच एक्ट्रेस एक शर्मनाक स्थिति में फंस गईं जब उन पर चोरी का इल्जाम लगा। एक स्टोर वाले ने उन्हें उस समय रोक लिया जब वह अपनी कार की ओर जा रही थीं। निमरत कौर का एक वीडियो रेडिट पर सामने आया। क्लिप में हम निमरत को एक साइड स्लिट वाली कैजुअल व्हाइट-रंग की मैक्सी ड्रेस पहने और बालों को एक हाई मेसी बन में बांधे हुए देख सकते हैं। वह YSL बैग लेकर स्टोर से बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही थीं तभी एक स्टोर वाला उनके पीछे भागा और उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया।
महज 5 महीने में टूटी इस फेमस एक्ट्रेस की शादी! तलाक की असली वजह आई सामने
हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एमिली ऑस्मेंट (Emily Osment) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमिली ने अपने पति जैक एंथनी फरीना से शादी के महज पांच महीने बाद तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है। बता दें कि दोनों ने 12 अक्टूबर 2024 को शादी की थी, लेकिन कुछ ही महीनों बाद, 7 दिसंबर 2024 को उनके अलग होने की खबरें आने लगीं।