न्यू ईयर वेकेशन के लिए कंफर्टेबल लुक में रवाना हुए विकी कौशल और कैटरीना कैफ, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ कपल

Sunday, Dec 29, 2024-04:43 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने हाल ही में क्रिसमस सेलिब्रेट किया और अपने फैंस के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। अब ये कपल नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए एक साथ रवाना हुआ है। हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां दोनों का कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इस वीडियो में विकी ने सफेद शर्ट और डेनिम जींस पहनी है, जबकि कैटरीना ने सिंपल और ट्रेंडी आउटफिट में अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाया। उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे और मेकअप बहुत ही मिनिमल था। दोनों पापराज़ी को देखकर मुस्कुराए और एयरपोर्ट गेट की ओर बढ़ते हुए उन्हें ग्रीट किया। इस समय सभी सेलेब्स नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए नए-नए डेस्टिनेशन्स की ओर जा रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

शनिवार को, कैटरीना ने अपनी यूके यात्रा की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह समुद्र तट के बैकग्राउंड में मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने काले रंग की पफर जैकेट, मैचिंग स्कार्फ और बीनी पहना हुआ था। इसके बाद की तस्वीरों में विकी, कैटरीना और उनके परिवार के सदस्य एक हाइकिंग ट्रिप पर दिखाई दिए। एक तस्वीर में कैटरीना विकी के गले में हाथ डाले नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों रोमांटिक वॉक करते हुए दिखे। एक वीडियो में, कैटरीना, विकी और उनके अन्य परिवार के सदस्य समुद्र में sub-zero dip लेने के लिए दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। आखिरी तस्वीर में वे सभी खुशी से कूदते हुए नजर आ रहे हैं।

कैटरीना ने इन तस्वीरों के साथ लिखा, 'Family , Friends and the British wildlands ….(The sub zero ocean dip on Boxing Day always seems like such a good idea at the time)'। 

कुछ दिन पहले, कैटरीना ने अपने परिवार के साथ लंदन में क्रिसमस मनाने की तस्वीरें शेयर भी की थीं। एक तस्वीर में वह अपनी बहनों के साथ पोज़ देती दिखीं, जबकि दूसरी में विकी और कैटरीना सांता क्लॉस के साथ खड़े थे। कैटरीना ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'Merry merry merry'।

वहीं, विकी और कैटरीना शनिवार सुबह लंदन से मुंबई वापस लौटे। मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों को उनके सर्दी के स्टाइलिश लुक में स्पॉट किया गया। विकी ने ग्रे हूडी, कार्गो पैंट्स और स्नीकर्स पहने थे, जबकि कैटरीना ने लंबा ग्रे कोट और काले रंग की हूडी के साथ मैचिंग ट्राउजर पहने थे।

 


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News