दुबई में एक्स पति संग चारू असोपा का न्यू ईयर सेलिब्रेशन,ऑफ शोल्डर ड्रेस में स्टनिंग दिखी सुष्मिता सेन की भाभी
Wednesday, Jan 01, 2025-12:16 PM (IST)
मुंबई: हर कोई नए साल 2025 का वेलकम खुलकर कर रहा है। बाॅलीवुड से लेकर टेलीवर्ड के स्टार्स ने भी नए साल का बाहें फैलाकर स्वागत किया लेकिन चर्चा सिर्फ एक्ट्रेस चारू असोपा की हो रही है। दरअसल, चारू असोपा ने एक्स पति राजीव सेन संग दुबई में नया साल सेलिब्रेट किया।
इसकी तस्वीरें राजीव सेन ने इंस्टा पर शेयर की हैं। लुक की बात करें तो चारू ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में कहर ढा रही हैं। चारू ने मिनिमल मेकअप, रेड लिपस्टिक से अपने लुक को पूरा किया है। वहीं राजीव फाॅर्मल कपड़ों में हैंडसम लग रहे हैं।
इन तस्वीरों के साथ राजीव सेन ने लिखा-दुबई से भारत को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...सुंदर और शानदार 2025 की शुभकामनाएं 🍸 स्वस्थ, समृद्ध और खुश रहें। फैंस एक्स कपल की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि चारू असोपा ने 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ में शादी रचाई थी । 2021 में दोनों की एक प्यारी सी बेटी हुई।हालांकि चारु असोपा और राजीव सेन ने साल 2023 में तलाक ले लिया था। तलाक के दौरान दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। लेकिन तलाक हो जाने के बावजूद भी दोनों बेटी की खातिर साथ में कई बार नजर आ जाते हैं।