कार्तिक आर्यन को 10 साल बाद मिली इंजीनियरिंग की डिग्री, बोले-बैकबेंच पर बैठने से लेकर मंच पर खड़े होने तक यह सफर..
Sunday, Jan 12, 2025-12:40 PM (IST)
मुंबई. कार्तिक आर्यन को आखिरी बार फिल्म भूल भुलैया 3 में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई। इस हिट फिल्म के बाद एक्टर ने हाल ही में फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है। एक्टर को 10 साल बाद इंजीनियरिंग की डिग्री मिल गई है। उन्होंने मुंबई के डी.वाई. पाटिल विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान अपनी डिग्री प्राप्त की। यह खुशखबरी देते हुए कार्तिक ने कॉलेज के कई यादगार पल भी शेयर किए।
कार्तिक आर्यन का डी.वाई. पाटिल विश्वविद्यालय में शानदार स्वागत किया गया। स्टूडेंट और शिक्षकों ने उनके लिए एक खास इवेंट का आयोजन किया था। कार्तिक ने अपने पुराने टीचर्स से बातचीत करते हुए कहा कि आज वह अपने शिक्षकों के सामने खड़े हैं और फिर उन्होंने उनसे हाथ मिलाया। इसके बाद उन्हें एक कस्टमाइज्ड कॉलेज जर्सी जैकेट दी गई, जिस पर उनका नाम लिखा हुआ था। इस जैकेट को पहनकर वह कॉलेज ऑडिटोरियम में एंट्री करते दिखाई दिए। इसके बाद वह 'भूल भुलैया 3' के टाइटल ट्रैक पर छात्रों के साथ डांस करते हुए दिखाई दिए।
वीडियो में कार्तिक अपने टीचर्स से बातचीत करते और छात्रों के साथ डांस करते हुए और अपने फैंस से मिलते हुए नजर रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में कार्तिक ने लिखा, "बैकबेंच पर बैठने से लेकर मेरे दीक्षांत समारोह के लिए मंच पर खड़े होने तक, यह सफर बहुत ही शानदार रहा। डी.वाई. पाटिल यूनिवर्सिटी, आपने मुझे यादें और सपने दिए, और अब, आखिरकार, मेरी डिग्री भी दी। शुक्रिया विजय पाटिल सर, मेरे सबसे अच्छे टीचर। ऐसा लग रहा है जैसे घर आ गया हूं!"
कार्तिक आर्यन ने जब अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की थी, तब उन्होंने 2011 में फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में कदम रखा था। इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्मों की तैयारी में व्यस्त हैं, जिनमें तू मेरी मैं तेरा और आशिकी 3 शामिल हैं। आशिकी 3 को मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग बसु निर्देशित करेंगे।