Bollywood Top 10: एक्स पति संजय कपूर को आखिरी विदाई देने पहुंचीं करिश्मा, केदारनाथ हैलीकॉप्टर क्रैश का शिकार होते-होते बची ये एक्ट्रेस

Thursday, Jun 19, 2025-06:24 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर  12 जून को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। 53 वर्ष की उम्र में उनका इस तरह अचानक चले जाना उनके परिवार, करीबी दोस्तों और फैंस के लिए बेहद दुखद रहा। वहीं, आज बुधवार, 19 जून को संजय का अंतिम संस्कार किया गया, जहां करिश्मा उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंची। वहीं, रविवार को केदारनाथ के पास गौरीकुंड में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में 7 लोगों की मौत हो गई थी। इसी बीच हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस शीतल काले ने खुलासा किया कि गौरीकुंड में हुए इस हादसे का शिकार वह भी हो जाती अगर आखिरी वक्त पर उनकी टिकट कैंसिल न होती। तो आइए जानते हैं इसी कड़ी में मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें

 

'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद अपूर्वा मखीजा को मुंबई में खाली करना पड़ा घर! पुलिस के आने से परेशान हो गए थे बिल्डिंग वाले 

यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा चर्चा में आई थीं, जब समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में विवाद हुआ था। यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पैरेंट्स को लेकर भद्दा सवाल पूछा था, जिसके बाद उनकी खूब भद पिटी थी। इस शो में होस्ट समय, रणवीर और अपूर्वा के अलावा आशीष चंचलानी भी थे। वो भी फेमस यूट्यूबर हैं। खैर। इन दिनोंअपूर्वा मखीजा करण जौहर के होस्ट किए जा रहे शो 'द ट्रेटर्स' में नजर आ रही हैं। ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है। इन सबके बीच अपूर्वा ने  'इंडियाज गॉट लेटेंट' में हुए विवाद को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे पुलिस उन्हें बुलाने आई थी और उनके मकान मालिक ने उन्हें घर खाली करने के लिए कह दिया था।

 

मीठी नदी घोटाला मामला:डिनो मोरिया को सता रहा गिरफ्तारी का डर! 

 बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। मुंबई की मीठी नदी की सफाई (डीसिल्टिंग) से जुड़े घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक्टर को दोबारा समन भेजा। ED ने उन्हें बुधवार को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया था लेकिन बावजूद इसके एक्टर पेश नहीं हुए जिसके बाद दोबारा उन्हें समन भेजा गया है। 

2 बेटियों के पिता का उम्र में 12 साल छोटी को-स्टार संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर !

टेलीवर्ड में कई स्टार्स हैं जो शादी के बाद भी अफेयर करने से बाज नहीं आए। हाल ये हो चुका है कि इन सितारों की शादी कब तलाक तक पहुंच जाए इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। आज अपनी इस रिपोर्ट में भी हम आपको ऐसे ही एक्टर के बारे में बताने वाले हैं. खबर आ रही है कि टीवी का एक एक्टर शादी होने के बाद भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चला रहा है। इस एक्टर का नाम खुद से 12 साल छोटी हसीना के साथ जोड़ा जा रहा है। इतना ही नहीं ये एक्टर ऑनस्क्रीन भी इस हसीना के साथ रोमांस कर चुका है।यहां हम बात कर रहे हैं टीवी एक्टर शाहीर शेख की। खबर है कि शाहीर शेख का अफेयर उनकी कोस्टार रेहा शर्मा के साथ चल रहा है। दोनों ने राजन शाही के शो ये रिश्ते हैं प्यार के में साथ काम किया था। दावा किया जा रहा है कि रेहा शर्मा की वजह से शाहीर शेख की शादी पर खतरा मंडरा रहा है हालांकि अब तक भी शाहीर शेख ने इस खबर पर किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है। वहीं  रिया शर्मा ने इस पर चुप्पी तोडी़ है।

'सितारे जमीन पर' के सेट पर किंग खान का सरप्राइज: आमिर खान के 'सितारों' से मिलने पहुंचे थे शाहरुख

आमिर खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।फिल्म की रिलीज से पहले 'सितारे जमीन पर'के सेट पर कुछ ऐसा हुआ है, जिस सभी को सरप्राइज कर दिया। सरप्राइज देने वाले कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान हैं। मेकर्स ने 'सितारे जमीन पर' के सेट से एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान ने फिल्म के सेट पर अचानक पहुंचकर सभी को सरप्राइज कर दिया। उन्हें देखकर खुद आमिर खान और उनके साथ-साथ फिल्म के 10 नन्हें सितारे भी खुशी से झूम उठे।

पिता की 'उठाला सेरेमनी' में नहीं थमे मन्नारा-मिताली के आंसू, करीबियों के गले लग हल्का किया मन

प्रियंका चोपड़ा की कजिन और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा के पिता का  रमन राय हांडा का 16 जून, 2025 को निधन हो गया था। 18 जून को मुंबई के ओशिवारा हिंदू संशान भूमि, जोगेश्वरी पश्चिम में उनके पिता का अंतिम संस्कार किया गया। मन्नारा चोपड़ा को पिता के निधन से गहरा सदमा लगा। पिता के अंतिम संस्कार के दौरान एक्ट्रेस को फूट-फूटकर रोते देखा गया था। वहीं आज 19 जून को मन्नारा के पापा का उठाला रखा गया है।

 
ड्रेस को लेकर ट्रोल करने पर जरीन खान पर भड़कीं ये बोल्ड हसीना, बोलीं- अगर ज्यादा एक्सप्रेशन दे देती तो दीपिका के बाद..
स्प्लिट्सविला सीजन 10 फेम खुशी मुखर्जी इन दिनों अपने बोल्ड अवतार को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं। उन्हें आए दिन मुंबई में रिवीलिंग आउटफिट में अपनी बोल्डनेस फ्लॉन्ट करते देखा जाता है। हालांकि, यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल भी करते नजर आते हैं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस जरीन खान ने भी हाल ही में उनकी ड्रेस पर तंज कसा था, जिस पर भड़कीं खुशी ने अब हमला बोला है।

 

आखिर क्यों कजिन मन्नारा के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुईं परिणीति चोपड़ा? सामने आई वजह
 
एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा अब इस दुनिया में नहीं रहे। 18 जून को रोते-बिलखते परिवार ने दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार किया। इस दौरान दिवंगत रमन राय की बेटियां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल दिखा। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा विदेश बैठी अपना फूफा जी के निधन पर दुख जाहिर करती नजर आईं और उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाईं। वहीं, एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी अपनी कजिन  मन्नारा के पिता के अंतिम संस्कार में नजर नहीं आईं। अब हाल ही में परिणीति के अंकल के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने का कारण सामने आया है।
 

 ये मत सोचो कि 60-70 साल के आदमी को रोमांस की इच्छा नहीं होती..इंटीमेसी पर 66 की नीना गुप्ता ने खुलकर रखी अपनी बात
 
 एक्ट्रेस नीना गुप्ता बॉलीवुड की बेबाक एंड बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपने बयानों और लुक्स के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं। अब हाल ही में नीना ने एक इंटरव्यू में रिलेशनशिप पर खुलकर अपनी बात रखी। अपने इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ऑनस्क्रीन रोमांस को लेकर कई सारी बातें कीं।

 

केदारनाथ हैलीकॉप्टर क्रैश में चली जाती इस एक्ट्रेस की जान, अगर आखिरी वक्त पर कैंसिल न करती टिकट, अब बोलीं- जिंदा रहना सबसे बड़ा आशीर्वाद

रविवार को केदारनाथ के पास गौरीकुंड में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में 7 लोगों की मौत हो गई। अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद यह हादसा लोगों को और भी तोड़ देने वाला था। इसी बीच हाल ही में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि गौरीकुंड में हुए इस हादसे का शिकार वह भी हो जाती अगर आखिरी वक्त पर उनकी टिकट कैंसिल न होती। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि शीतल काले हैं, जिन्होंने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश पर रिएक्शन दिया है।

 

गमगीन हालत में एक्स पति संजय कपूर को आखिरी विदाई देने पहुंचीं करिश्मा कपूर, बेटे ने निभाई पिता की अंतिम रस्में
 

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर  12 जून को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। 53 वर्ष की उम्र में उनका इस तरह अचानक चले जाना उनके परिवार, करीबी दोस्तों और फैंस के लिए बेहद दुखद रहा। वहीं, आज बुधवार, 19 जून को संजय का अंतिम संस्कार किया गया, जहां करिश्मा उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंची। इस दौरान उनके साथ एक्ट्रेस करीना कपूर और उनके पति सैफ अली खान भी नजर आए। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया   पर खूब वायरल हो रहा है।
 

  
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News