हमले की घटना के बाद बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचा ये सिंगर, प्रेमानंद महाराज से भी की मुलाकात
Thursday, Jul 17, 2025-04:03 PM (IST)

मुंबई. हरियाणवी सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया हाल ही में उस वक्त सुर्खियों में आ गए जब उन पर गुरुग्राम में जानलेवा हमला हुआ। 14 जुलाई 2025 की शाम को गुरुग्राम के एसपीआर रोड पर उनकी कार को निशाना बनाकर फायरिंग की गई। इस घटना ने न सिर्फ उनके फैंस को चौंका दिया, बल्कि खुद गायक को भी गहरा झटका दिया। गनीमत रही कि राहुल इस हमले में बाल-बाल बच गए। अब इस हमले की जाँच में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं, इस घटना के बाद राहुल वृंदावन पहुंच भक्ति में लीन हो गए और उन्होंने प्रेमानंद महाराज का भी आशीर्वाद लिया।
धार्मिक यात्रा पर निकले राहुल
इस भयावह हमले के बाद राहुल ने धर्म और अध्यात्म की राह पर चलने का निर्णय लिया है। वह अपने कुछ साथियों के साथ वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए और माथा टेका।
इसके बाद राहुल ने प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज से भी मुलाकात की। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में राहुल कुर्ता-पजामा में देखा जा सकता है, जिसमें वे प्रेमानंद जी के साथ बातचीत कर रहे हैं और आशीर्वाद ले रहे हैं।
दूसरी तरफ सिंगर पर हुए हमले की बात करें तो इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने विशाल नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जो सोनीपत का निवासी है। पुलिस जांच में पता चला है कि विशाल ने बीते कुछ दिनों से राहुल की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी थी। हमले की घटना सोमवार शाम को हुई, जब राहुल अपनी कार में यात्रा कर रहे थे। इस हमले के बाद गुरुग्राम पुलिस को एक और अहम सुराग हाथ लगा। एक लोहे के खंभे पर गोली का निशान पाया गया, जिससे पुष्टि हुई कि फायरिंग जानलेवा थी। घटना के कुछ समय बाद, सुनील सरधानिया नाम के एक कुख्यात गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली। उसने लिखा कि राहुल ने उससे 5 करोड़ रुपये उधार लिए थे, लेकिन वापस नहीं किए, और इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।