बॉक्स ऑफिस पर जारी कार्तिक आर्यन की ''भूल भुलैया 3'' का जलवा, अब तक की 250 करोड़ की कमाई

Thursday, Nov 28, 2024-05:14 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा रही है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसी के साथ इसने भारतीय बाजार 250 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार भूल भुलैया 3 ने फिल्म भूल भुलैया 3 ने अपने पहले सप्ताह में सात दिनों में भारत में 158.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दूसरे सप्ताह में 58 करोड़, तीसरे सप्ताह में 23.35 करोड़ और चौथे सप्ताह में अबतक 10.5 करोड़ की कमाई की है। इस तरह फिल्म भूल भुलैया 3 ने अबतक भारतीय बाजार में 250 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।


बता दें, अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म भूल भुलैया 3, भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। फिल्म 1 नवंबर को पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार ने अपने बैनर टी-सीरीज के तले मुराद खेतानी के साथ मिलकर फिल्म भूल भुलैया 3 को प्रोड्यूस किया है।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News