कार्तिक आर्यन के लंबे बालों और फ्रेंच दाढ़ी पर चली कैंची, सामने आया नया लुक
Saturday, Apr 20, 2019-08:40 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। यह सैफ अली खान की फिल्म लव आज कल का सीक्वल है। हाल ही में फिल्म के सेट से कार्तिक की तस्वीरें वायरल हुईं है। इसमें वह स्कूटर पर स्कूल यूनिफॉर्म के साथ दिखाई दे रहे है।
कार्तिक स्कूल यूनिफॉर्म में पहचान में भी नहीं आ रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म की शूटिंग इन दिनों उदयपुर में हो रही हैं। खबरें हैं कि कार्तिक के अलावा इस दौरान सारा अली खान भी वहां पर मौजूद है।
कुछ समय पहले कार्तिक की एक वीडियो भी सामने आई थी। वीडियो में वह एयरपोर्ट पर दिखाई दिए थे उस दौरान कार्तिक अपना चेहरा मीडिया से छुपाते दिखाई दिए थे।
फिल्म की बात करें निर्देशक इम्तियाज अली की ये फिल्म अगले साल 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी। कार्तिक और सारा पहली बार 'लव आज कल 2' के जरिए एक दूसरे के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करते दिखाई देंगे। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका में हैं।