फेमस इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल की मौत का सच आया सामने, जीजा ने इंस्टाग्राम को बताया बड़ी वजह

Wednesday, Apr 30, 2025-01:26 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल की मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया है। 24 अप्रैल को मीशा का निधन हुआ, लेकिन कई दिनों तक उनके फैंस और फॉलोअर्स ये नहीं समझ पाए कि आखिर उनके साथ हुआ क्या था। अब, 6 दिन बाद उनके परिवार ने चुप्पी तोड़ी है और उनकी मौत की असली वजह सामने रखी है।

PunjabKesari

इंस्टाग्राम पर परिवार ने किया खुलासा

मीशा के जीजा ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें बताया गया कि मीशा ने आत्महत्या की थी। उन्होंने लिखा कि मीशा काफी समय से डिप्रेशन में थीं और सोशल मीडिया पर घटते फॉलोअर्स की वजह से बहुत परेशान रहती थीं।

1 मिलियन फॉलोअर्स पाने की होड़ में मीशा ने गंवाई जान

मीशा के जीजा ने बताया कि उनका पूरा ध्यान अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स और यूट्यूब सब्सक्राइबर्स पर था। वो चाहती थीं कि उनके एक मिलियन फॉलोअर्स हों और उन्हें बहुत सारे लोग प्यार करें। लेकिन जब उनके फॉलोअर्स कम होने लगे, तो वो खुद को बेकार (worthless) समझने लगीं। उन्होंने बताया कि, 'वो अकसर मुझसे कहती थीं, 'जीजा, अगर मेरे फॉलोअर्स कम हो गए तो मैं क्या करूंगी? मेरा करियर खत्म हो जाएगा।'

View this post on Instagram

A post shared by Misha Agrawal (@themishaagrawalshow)

परिवार ने समझाया, पर मीशा नहीं मान सकीं

मीशा के जीजा ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की। उन्होंने मीशा को याद दिलाया कि वो एक टैलेंटेड लड़की हैं, उनकी LLB की डिग्री है और वो PCS-J की तैयारी भी कर रही थीं। उन्होंने कहा, 'मैंने उसे कई बार कहा कि सोशल मीडिया सब कुछ नहीं है, ये केवल एक हिस्सा है जिंदगी का। लेकिन वो सुनने को तैयार नहीं थी।'

PunjabKesari

इंस्टाग्राम की दुनिया में खो गई थी मीशा

मीशा सोशल मीडिया की दुनिया में इतनी उलझ गईं कि उन्हें असली जिंदगी की अहमियत समझ नहीं आई। उनके जीजा ने बताया कि मीशा का फोन वॉलपेपर भी यही दिखाता था- इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स और यूट्यूब सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा। मीशा के जीजा ने कैप्शन में लिखा, 'इंस्टाग्राम रियल वर्ल्ड नहीं है, और फॉलोअर्स असली प्यार नहीं हैं। कृपया इसे समझें।'

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News