बुरी तरह भीड़ में घिरे Kartik Aryan के साथ हुई बदसलूकी, वीडियो वायरल
Tuesday, Aug 13, 2024-11:23 AM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, और इस बीच उनके फैंस की दीवानगी कभी-कभी स्टार्स के लिए परेशानी का कारण बन जाती है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कार्तिक आर्यन पीवीआर के बाहर नजर आ रहे हैं। जैसे ही वह बाहर आते हैं, उनके फैंस उन्हें घेर लेते हैं और तस्वीरें क्लिक करने की कोशिश करते हैं, जिसके दौरान उनके साथ बदसलूकी भी की जाती है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक भीड़ में घुसकर कार्तिक आर्यन के कंधे पर हाथ डालकर तस्वीरें क्लिक करने लगता है, जैसे वह उनका पुराना दोस्त हो। इसके बाद सुरक्षाकर्मी उस युवक को हटाते हैं। इस दौरान कार्तिक आर्यन के साथ उनकी बहन भी मौजूद थी। मुश्किल से वह भीड़ से बाहर निकलते हैं और गाड़ी में बैठ जाते हैं। यह वीडियो काफी चौकाने वाला है और लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं। हालांकि, कार्तिक आर्यन ने स्थिति को बड़े आराम से संभालते हुए अपना आपा नहीं खोया। लोगों को उनका यह शांतिपूर्वक व्यवहार काफी पसंद आया है।
आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन जल्द ही "भूल भुलैया 3" में नजर आएंगे। "भूल भुलैया" के पहले पार्ट में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे, जिसमें विद्या बालन और शाइनी आहूजा भी थे। यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी। इसके दूसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने मुख्य भूमिका निभाई थी, और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। अब "भूल भुलैया" के तीसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन फिर से वापसी कर रहे हैं और उनके साथ त्रिप्ति डिमरी की जोड़ी बनेगी। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता है।