नए साल के पहले दिन बप्पा की शरण में पहुंचे कार्तिक आर्यन, हाथ जोड़ लिया विघ्नहर्ता का आशीर्वाद

Wednesday, Jan 01, 2025-01:36 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की भग्वान में अटूट श्रद्धा है। उन्हें अक्सर किसी भी शुभ काम को शुरू करने से पहले बप्पा के आगे नतमस्तक होते देखा गया है। वहीं अब नए साल पर कार्तिक आर्यन बप्पा की शरण में पहुंचे।

PunjabKesari

1 जनवरी की सुबह कार्तिक आर्यन को सिद्धिविनायक मंदिर के पास स्पाॅट किया गया। इस दौरान कार्तिक आर्यन ब्राउन शर्ट और व्हाइट पैंट में नजर आए। बड़ी दाढ़ी और ब्लैक शेड्स में कार्तिक काफी जच रहे थे। तस्वीरों में कार्तिक हाथ जोड़े नजर आ रहे थे। फैंस कार्तिक की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

PunjabKesari

 कार्तिक आर्यन के लिए साल 2024 काफी शानदार रहा था। साल खत्म होते-होते कार्तिक करोड़ों दो नई प्रॉपर्टीज के मालिक बने। 

PunjabKesari

 

काम की बात करें तो कार्तिक ने हाल ही में एक नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का ऐलान किया है। इसे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया जाएगा। यह उनके बीच अनबन की खबरों के बाद उनका पहला ऑन-स्क्रीन काम होगा। इससे पहले कार्तिक को करण की 'दोस्ताना 2' से बाहर कर दिया गया था।


PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News