Virat Kohli और Anushka Sharma गेटवे ऑफ इंडिया पर हुए स्पॉट, वायरल हुई वीडियो
Sunday, Jan 12, 2025-12:38 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल ही में मुम्बई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास नजर आए, जब वे अपनी लग्जरी कार से जेट्टी की ओर जा रहे थे। अनुष्का ने इस मौके पर काजुअल और स्टाइलिश अंदाज अपनाया, जिसमें उन्होंने नीले रंग की ओवरसाइज शर्ट के साथ ब्लैक शॉर्ट्स और गुलाबी फ्लैट्स पहने थे, और अपने लुक को एक काले क्लच के साथ पूरा किया। वहीं, विराट ने पूरी तरह से काले रंग के कपड़े पहने, जो सिम्पल और स्टाइलिश थे।
जब पापाराजी ने उन्हें 'गुड मॉर्निंग' कहा, तो विराट ने उन्हें जल्दी से हैलो कहा और सलाम किया। हालांकि, अनुष्का ने पापाराजी से बातचीत करने से बचते हुए आगे बढ़ना बेहतर समझा। एक और वीडियो में, विराट अनुष्का के कंधे पर हाथ रखते हुए दिखे, जब वे अपनी स्पीडबोट का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, इस संक्षिप्त बातचीत के बावजूद, दोनों ने कैमरे के लिए पोज नहीं दिया।
यह कपल हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से वापस आया है, जहां भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर-गवस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, विराट और अनुष्का ने हाल ही में प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज से मुलाकात की, जहां वे अपने बच्चों वामिका और अकाय के साथ पहुंचे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें यह कपल महाराज को हाथ जोड़कर अभिवादन करता और उनके उपदेशों को सुनता हुआ नजर आया।
अनुष्का ने महाराज से बातचीत करते हुए बताया कि वह उनके आध्यात्मिक प्रवचन सुनती हैं। उन्होंने कहा, 'पिछली बार जब हम आए थे तो मन में कुछ सवाल थे, लेकिन जो भी वहां बैठे थे, उन्होंने कुछ न कुछ सवाल कर लिया था। जब आपके पास आपने की बात हम कर रहे थे, मैं मन ही मन आपसे बात कर रही थी, जो भी सवाल मेरे आ रहे थे।'
अनुष्का और विराट की मुलाकात 2013 में एक ऐड शूट के दौरान हुई थी, और उन्होंने अपनी रिलेशनशिप को निजी रखा। 2017 में उन्होंने इटली में शादी की, और जनवरी 2021 में अपनी पहली बेटी वामिका का स्वागत किया। पिछले साल फरवरी में, उन्होंने एक बेटे का भी स्वागत किया।
काम की बात करे तो, अनुष्का शर्मा ने 2018 की फिल्म 'ज़ीरो' के बाद एक्टिंग से ब्रेक लिया था, लेकिन अब वह 'Chakda Xpress' में क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी का किरदार निभाते हुए बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं।