Bigg Boss 18 : Kashish Kapoor ने सलमान को आंखों में आंखें डालकर दिया जवाब, लोग बोले - हिना खान जैसी ही है Attitude

Saturday, Dec 28, 2024-05:47 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि इस बार कंटेस्टेंट्स ने कई ऐसे कारनामे किए हैं, जिससे सलमान खान उनकी क्लास लगाने वाले हैं। इन दिनों शो में सलमान खान कंटेस्टेंट्स पर गुस्से में नजर आ रहे हैं, खासकर ईशा सिंह और कशिश कपूर पर।

हिना खान की याद दिलाती हैं कशिश कपूर

सोशल मीडिया पर कशिश कपूर के एटीट्यूड को देखकर फैंस को 'बिग बॉस 14' की कंटेस्टेंट हिना खान याद आ रही हैं। हिना भी शो में बेहद दबंग और सलमान खान से बेझिजक होकर बहस करती थीं। हिना को अक्सर 'शेर खान' कहा जाता था, क्योंकि वह न सिर्फ कंटेस्टेंट्स से भिड़ती थीं, बल्कि सलमान को भी टक्कर देती थीं। कशिश कपूर भी इस सीजन में कुछ वैसा ही कर रही हैं।

सलमान से भिड़ीं कशिश

इस बार कशिश ने अविनाश मिश्रा पर संगीन आरोप लगाए, जिनका जवाब सलमान ने वीकेंड का वार में दिया। सलमान ने कशिश की क्लास ली, लेकिन कशिश उनसे बहस करती दिखीं। फैंस को कशिश के इस एटीट्यूड में हिना खान की झलक नजर आ रही है। कुछ दर्शक कशिश को सपोर्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कशिश में वही हिम्मत है जो हिना खान में थी, यानि सलमान खान को सीधे जवाब देने की। हालांकि, अब सवाल ये है कि क्या कशिश की ये हिम्मत उनकी सबसे बड़ी गलती साबित होगी या नहीं?

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News