डीपनेक ड्रेस में केट हडसम का ग्लैमरस लुक, रेड कार्पेट पर 45 की हसीना ने फ्लाॅन्ट किया परफेक्ट फिगर

Thursday, Feb 27, 2025-04:54 PM (IST)


लंदन: एक्ट्रेस Kate Hudson अक्सर अपने लुक्स के चलते सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में केट हडसन अपनी अपकमिंग  नेटफ्लिक्स सिटकॉम रनिंग पॉइंट की स्क्रीनिंग में एक बेहद ग्लैमरस अवतार में पहुंची।

PunjabKesari

 

45 साल की हसीना ने डीप नेकलाइन वाली ड्रेस पेयर की थी।उनके गाउन में साइड में पीकाबू कटआउट्स थे, जो उनके परफेक्ट ऑवरग्लास फिगर को हाइलाइट कर रहे थे जब वह रेड कार्पेट पर अपने लुक को फ्लॉन्ट कर रही थीं।

PunjabKesari


अपने सिग्नेचर ब्लोंड बालों को खुला छोड़ते हुए, Almost Famous स्टार केट हडसन ने अपनी स्किन को निखारने के लिए न्यूड लिपस्टिक सहित सटल मेकअप का इस्तेमाल किया।

PunjabKesari

बता दें कि मिंडी कालिंग द्वारा सह-निर्मित इस शो में केट एक पूर्व पार्टी एनिमल की भूमिका में हैं जो अपने परिवार द्वारा संचालित एक बास्केटबॉल टीम की मुखिया बन जाती हैं।

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News